।। यशिका शर्मा ने इतिहास रचा।।
हरिद्वार। कुश्ती में हरिद्वार जिले की यशिका शर्मा ने जो की मंगलौर की रहने वाली है पौड़ी जिले के दुगड्डा ब्लॉक में थल नदी के गेंदा मेला में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में दिल्ली की अनुराधा को हराकर उत्तराखंड केसरी का टाइटल जीत कर विजेता बनने का सौभाग्य प्राप्त
कर इतिहास रचा। इस उपलब्धि पर हरिद्वार के खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है।
यशिका ने शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच रिंकू तथा पिता राहुल शर्मा को दिया।
यशिका के कोच रिंकू ने बताया की याशिका नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने प्रदेश का नाम रोशन किया।
वर्तमान समय में यशिका शर्मा राष्ट्रीय नेहरू इंटर कॉलेज मैंगलोर में प्रबंधक प्रदीप त्यागी तथा प्रधानाचार्य वासुदेवा द्वारा संचालित कुश्ती अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
यशिका शर्माकी उपलब्धि पर प्रबंधक प्रदीप त्यागी तथा प्रधानाचार्य वासुदेवा समेत खेल प्रेमियों ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।


