मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली सहसपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है।
सहसपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान सहसपुर सभावाला मार्ग चोरखाले के पास ससो उर्फ रसो (पत्नी दीवान नाथ) उम्र 40 वर्ष निवासी सपेरा बस्ती चोरखाला को 2 किलो 50 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा। बरामद गांजे का अनुमानित मूल्य लगभग 1 लाख रूपये है। अभियुक्ता के खिलाफ थाना सहसपुर में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।
सफ़लता पाने वालीं पुलिस टीम में
महिला उपनिरीक्षक सुधा बिष्ट, हेड कांस्टेबल डबल सिंह, विकास कुमार, राजवीर, बीना तोमर शामिल है।
एसएसपी देहरादून ने स्पष्ट किया कि नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और पुलिस जनपद को ड्रग्स फ्री बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।


