देहरादून 26 अप्रैल,
भाजपा ने कांग्रेस पर आगजनी की घटना को राष्ट्रपति के दौरे से जोड़ते हुए भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कहा कि कांग्रेसी दावों से उलट यह घटना महामहिम के दौरे के बाद हुई थी, लेकिन वजूद की लड़ाई लड़ती कांग्रेस, सरकार की छवि खराब करना चाहती है । उनका प्रत्येक घटना का मीडिया ट्रायल करना, कानूनी प्रक्रिया को भी प्रभावित कर रहा है ।
पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए ठाकुर ने कहा, आज कॉंग्रेस पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए झूठ और भ्रम से जनता में भय का माहौल पैदा कर राजनैतिक रोटियां सेंकने के प्रयास में लगी रहती है। लगातार हाशिए पर जा रही हताश निराश कॉंग्रेस पार्टी, हर घटना का मीडिया ट्रायल शुरू कर देती है। जिससे कानूनी प्रक्रिया प्रभावित होती और मुल्जिम को फायदा मिलता है। इसी क्रम में कांग्रेस राष्ट्रपति महोदया के राजधानी से जाने के बाद हुई एक आगजनी की घटना को उनके दौरे से जोड़ने की असफल कोशिश उनके द्वारा की गई है । कांग्रेस जिस घटना को महामहिम के दौरे में हुई सुरक्षा चूक बता रही है, दरअसल वह दोपहर बाद 24 अप्रैल को राष्ट्रपति के प्रस्थान करने के बाद देर रात हुई थी। जिसके संदिग्ध आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर गिरफ्तार भी कर लिया है ।
उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश की कानून व्यवस्था चाक चौबंद है, जो कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के नेताओं से हजम नही हो रहा है। सभी गवाह हैं कि राष्ट्रपति के दो दिन कार्यक्रम को त्रुटिरहित व्यवस्था से सकुशल संपन्न कराया गया । इससे पूर्व भी कांग्रेस ने राष्ट्रपति के पिछले दौरे के दौरान हुई लूट की घटना का भी राजनैतिक लाभ उठाने की कोशिश की थी । लेकिन डकैती की उस घटना में उत्तराखंड पुलिस ने सिर्फ अपनी घटना का खुलासा ही नहीं किया था बल्कि महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल, गुजरात, बिहार और कई राज्य में घटना को अंजाम देकर फरार अभियुक्तों को गिरफतार किया। इस मामले में भी आगजनी की घटना के मात्र 24 घंटे के भीतर संदिग्ध की पहचान करते हुए पुलिस टीम ने उत्तरप्रदेश पुलिस से संपर्क कर त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार भी कर लिया है ।
सुयाल ने कहा, कांग्रेस का मकसद झूठ बोलकर, तथ्यों को तोड़ मरोड़कर किसी भी तरह से सरकार को बदनाम करना है, चाहे इसे देवभूमि की शांत छवि खराब क्यों न हो जाए । जनता उनकी इन साजिशों को बखूबी पहचानती है, यही वजह है कि जनता उनको लगातार नकारती रहती है।