थराली/चमोली (संवाददाता),
थराली पहुंचने पर गणेश गोदियाल का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया गणेश गोदियाल ने पत्रकारों से प्रेस वार्ता कर कहा कि सरकार शराब की दुकानों को खोलने में प्राथमिकता दे रही है, उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य,सड़क,बिजली, पानी तथा आपदा प्रभावितों की कोई चिंता नहीं हैं उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा स्थानीय विधायक भूपाल राम टम्टा को घेरते हुए कहा एक वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी रतगांव को ब्लाक मुख्यालय थराली से जोड़ने वाला क्षतिग्रस्त मोटर पुल का कार्य आज तक शुरू नहीं हो पाया हैं ।
आपदा से प्राणमति नदी मैं थराली गांव,सूना,पेनगढ़ देवलवाड़ को जोड़ने वाला मोटर पुल का निर्माण नहीं होने से यहां रह रहे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, जबकि स्थानीय विधायक का गृह क्षेत्र भी यही पड़ता हैं वही सड़कों की स्थिति जर्जर बनी हुई हैं,
उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पिंडर घाटी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के प्रभावितों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में अल्ट्रासाउंड और एक्स रे आदि सुविधाओं का अभाव बना हुआ है, मुख्यमंत्री की घोषणा तथा विधायकों के आश्वासन के बाद भी अभी तक अल्ट्रासाउंड मशीन शुरू नहीं हुई,
वहीं क्षेत्र के कई स्कूलों में अध्यापक नहीं हैं, जिस कारण ननिहालों का भविष्य अंधकार में होता जा रहा हैं, सरकार ब्याज चुकाने के लिए ब्याज पर कर्ज ले रही हैं।
उन्होंने कहा विधानसभा का मानसून सत्र कम से कम 15 दिन का होना चाहिए था तभी सभी विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं को रख सकते हैं लेकिन सरकार ने सत्र को दो दिन में ही विधायको के वेतन भक्तों में सवा लाख का इजाफा कर सत्र समाप्त कर दिया हैं और कहा कि उत्तराखंड में महिलाएं सुरक्षित नहीं है, उधम सिंह नगर, देहरादून की घटना के साथ ही अंकिता भंडारी मामले में कांग्रेस पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी और राज्य सरकार पर सवाल उठा रही है. वहीं अभी तक इस मामले में वीआईपी का नाम सामने नहीं आया है और उसकी पहचान भी उजागर नहीं हो पाई है, जिसके कारण अंकिता पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था आखिर सरकार उसे वीआई पी को क्यों बचा रही है ।
उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र में विधायकों के वेतन भत्तों की बढ़ोत्तरी से जुड़ा विधेयक पास किया गया. इस विधेयक के पास होने के बाद उत्तराखंड विधानसभा के सदस्यों को अब प्रतिमाह वेतन-भत्ते के रूप में लगभग चार लाख रुपए मिलेंगे. बढ़ती महंगाई को देखते हुए तदर्थ समिति ने विधायकों के वेतन-भत्तों के साथ ही उनके वैयक्तिक सहायक के वेतन में वृद्धि की संस्तुति की थी. अभी तक विधायकों को वेतन भत्ते के रूप में प्रतिमाह लगभग 2.90 लाख रुपए मिलते हैं. अब इस मामले में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. गणेश गोदियाल ने बढ़े हुए वेतन भत्ते के साथ ही अन्य सुविधाएं लेने से इंकार कर दिया हैं।
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद रावत, उपाध्यक्ष विनोद चन्दोला, मनोज चन्दोला, महामंत्री गजेन्द्र रावत, महेश उनियाल,प्रेम बिष्ट, उमेश पुरोहित, प्रमोद बिष्ट, कमलेश देवराड़ी, नवनीत रावत,सन्दीप कुमार पटवाल, देवराज रावत, हर्षवर्धन बुटोला,जगत बिष्ट आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।