देहरादून 2 नवंबर,
भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के देवभूमि को विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की कोशिशों की कमान स्वयं मुख्यमंत्री धामी ने संभाली हुई है । साथ ही सीएम ने मानसखंड परियोजना से कुमायूं के विकास की योजना को मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है
जोशी ने बयान जारी करते हुए कहा, राज्य पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में विकास के नए आयामों को छू रहा है । जिसमे सबसे महत्वपूर्ण है विकास की संभावनाओं को साकार करने के लिए राज्य में सफर के लिए जरूरी आधारभूत संरचनाओं में क्रांतिकारी सुधार करना । उन्होंने कहा, आल वेदर रोड़ के निर्माण प्रक्रिया के अंतिम चरण में जिस तरह रिकॉर्ड समय में में रुद्रप्रयाग बाईपास पर 900 मीटर की सुरंग का बनाया गया वह हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है । आज सड़क, रेल, और हवाई कनेक्टिविटी के साथ रोपवे से पहाड़ों को जोड़ा जा रहा है उससे उत्तराखंड का दुनिया में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन राज्य बनना तय है । इसी तरह पीएम ने पिथोरागढ़ दौरे के दौरान मानसखंड विकास परियोजना को लेकर कुमायूं के विकास का जो खाका खींचा है उसने मुख्यमंत्री धामी ने धरातल पर मूर्त रूप देने का काम शुरु कर दिया है । मुख्यमंत्री का स्वयं आगे आकर इन सारी कोशिशों का नेतृत्व करना स्पष्ट करता है कि वे देवभूमि को विकसित राज्य बनाने के प्रति कितने गंभीर हैं । उनके निर्देशों पर टनकपुर से ज्योलिकोंग और लिपुलेख बॉर्डर सड़क का कार्य अपने अंतिम चरण पर है ,और शीघ्र ही इन सीमावर्ती क्षेत्रों की संस्कृति और परम्पराओं से दुनिया रूबरू होगी । उन्होंने जोर देते हुए कहा, प्रदेश में विकास की यह रफ्तार दर्शाती है कि ये दशक उत्तराखंड का होने वाला है ।