लालकुआँ,
लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी घोड़ानाला निवासी एक युवती ने लालकुआँ नगर में स्थित ग्रीन सिटी पैथोलॉजी लैब के स्वामी, उसकी पत्नी और लैब कर्मी पर छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया है।
इस मामले में पीड़ित युवती की माँ सोहनी देवी ने लालकुआँ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है जिसमें आरोप लगाया है कि ग्रीन सिटी पैथोलॉजी लैब के स्वामी बंसत लोहनी जो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लालकुआँ में कार्यरत हैं और उनकी पत्नी प्रिया लोहनी तथा लैब कर्मी अर्जुन ने लैब के अंदर बंधक बनाकर उसकी बेटी किरन के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की गई। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।
वहीं सोहनी देवी ने बताया कि उसकी बेटी किरन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लालकुआँ में कार्यरत बंसत लोहनी की ग्रीन सीटी पैथोलॉजी लैब लालकुआँ में नौ माह तक काम किया और बाद में नौकरी छोड़ दी जिसके बाद 18 फरवरी को उसकी बेटी लैब कर्मी अर्जुन के बुलाने पर लैब पर गई और कुछ देर बाद वापस आ गई तथा 3 मार्च को लैब स्वामी बंसत लोहनी की पत्नी प्रिया लोहनी और लैब कर्मी अर्जुन उसकी बेटी को बुलाकर लैब ले गए जहां पहले से मौजूद लैब स्वामी बंसत लोहनी और उसकी पत्नी प्रिया लोहनी तथा लैब कर्मी ने चोरी का आरोप लगाते हुए किरन के साथ छेड़-छाड़ और मारपीट की।
आरोप है कि इस दौरान उन्होंने युवती की एक विडियो भी बनाई तथा सादा कागज में हस्ताक्षर भी करा लिए और धमकाते हुए कहा कि किसी को इस बारे में बताया तो तुझे जान से मार देंगे तथा तेरे परिवार को भी उठावा लेंगे हमारी ऊपर तक पकड़ है। इस घटना के बाद से युवती का पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है। पीड़िता की माँ सोहनी देवी ने कोतवाली पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।