Sunday, December 7, 2025
spot_img
HomeUttarakhandमुख्यमंत्री धामी ने हरी झंडी दिखाकर 32 श्रद्धालुओं को किया रवाना,गंगोत्री धाम...

मुख्यमंत्री धामी ने हरी झंडी दिखाकर 32 श्रद्धालुओं को किया रवाना,गंगोत्री धाम के लिए पांच दिवसीय यात्रा शुरू

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राज्य सरकार की मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के अंतर्गत 32 श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को गंगोत्री धाम के लिए रवाना किया। सर्किट हाउस हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस योजना का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों के दर्शन का अवसर प्रदान कर उन्हें आध्यात्मिक सुख व संतोष देना है।
गंगोत्री धाम की इस पांच दिवसीय तीर्थ यात्रा में 19 महिलाएं और 13 पुरुष शामिल हैं। श्रद्धालुओं को गंगोत्री के अलावा मार्ग में आने वाले अन्य पवित्र स्थलों के भी दर्शन कराए जाएंगे। यात्रियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था गढ़वाल मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास केंद्रों में की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना राज्य सरकार की संवेदनशीलता और वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान की भावना को दर्शाती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और यात्रा की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सुनिश्चित की जाएं।
इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत (कालाढूंगी), राम सिंह कैड़ा (भीमताल), भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular