Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUttarakhandमहिलाओं पर नीतीश की अभद्र टिप्पणी पर विपक्ष की चुप्पी शर्मनाक :...

महिलाओं पर नीतीश की अभद्र टिप्पणी पर विपक्ष की चुप्पी शर्मनाक : भट्ट

देहरादून ::8 नवंबर ,

भाजपा ने नीतीश कुमार की महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी को बेहद शर्मनाक और मातृ शक्ति के अपमान की पराकाष्ठा बताया है । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, कांग्रेस और उनके सहयोगियों के व्यवहार में तो अभद्र भाषा पहले से शामिल थी ही, अब उनकी गलत संगत में नीतीश के संस्कार भी बिगड़े हैं । साथ ही इसपर प्रदेश के विपक्षी नेताओं की चुप्पी को भी शर्मनाक बताया।

भट्ट ने बिहार सीएम के बयान पर आक्रोश जताते हुए इसे इंडी गठबंधन के असली चरित्र बताया है । उन्होंने कहा, सबसे दुखद और अपमानजनक बात है कि ये सब अश्लील टिप्पणी उन्होंने विधानसभा के अंदर कही और अनेकों महिला विधायकों के सामने । हालांकि कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों का महिला चरित्र हनन का इतिहास रहा है । चाहे सीएम गहलोत का बलात्कार की घटना पर, मर्दों का राजस्थान वाला बयान हो, चाहे दिग्विजय सिंह का अपनी ही पार्टी के महिला नेताओं पर की गई टिप्पणी हो, चाहे इनके राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष पर पार्टी की ही प्रदेश इकाई अध्यक्ष द्वारा यौन शौषण के आरोप हो, चाहे सपा नेताओं की बलात्कारियों के पक्ष में दिए बयान हों ।

भट्ट ने अफसोसजनक और पीड़ादायक बताया कि कोई विपक्षी नेता माताओं बहिनों के इस सार्वजनिक अपमान के विरोध में सामने नहीं आया । हमे उम्मीद थी कि मातृ शक्ति के त्याग से जन्मा और उनके सामर्थ्य से आगे बढ़ते उत्तराखंड का कोई बड़ा कांग्रेसी नेता आलोचना का साहस करेगा । लेकिन महिला अत्याचार के मुद्दे पर मीडिया के माध्यम से अपनी राजनीति जीवित रखने वाले किसी नेता का कोई बयान सामने नहीं आया । देवभूमि की मातृ शक्ति समेत समस्त सवा करोड़ जनता, प्रदेश के विपक्षी नेताओं की चुप्पी को सुनकर महसूस कर रही है और समय आने पर अश्वय जवाब देगी।

भट्ट ने दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई, कहा उत्तराखंड का होगा आगामी दशक

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह से राज्य विकास की दौड़ मे आगे बढ़ रहा है उससे निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि आगामी दशक उत्तराखंड का होगा।

उन्होंने अपने संदेश में कहा, हम सभी उस गौरवमयी क्षण को जी रहे हैं जब, प्राकृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत से समृद्ध देवभूमि, विकास के आसमां पर स्वर्णिम उड़ान भरने जा रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सवा करोड़ उत्तराखंडियों का सामर्थ्य, विकसित राज्य का सपना साकार करने जा रहा है । राज्य आंदोलनकारियों के लिए हमारी सच्ची श्रद्धांजलि उनके सपनों का उत्तराखंड बनाना होगा । राज्य स्थापना के बाद इन 23 वर्षों में प्रदेश के विकास को लेकर अनेकों अविस्मरणीय प्रयास किए गए हैं । चाहे वह सड़क, रेल, हवाई और रोपवे निर्माण से कनेक्टिविटी सुगम बनाने की बात हो, चाहे विश्व पर्यटन नक्शे पर केदारखण्ड के साथ मानसखंड को भी स्थापित करने की बात हो, आयुष्मान योजना से सभी उत्तराखण्डियों के स्वास्थ्य की चिंता करना हो, प्रतिव्यक्ति आय में हुई रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी, उच्च शिक्षा का हब बनने , अब तक हुए औधौगिक विकास की बात या लाखों करोड़ के संभावित निवेश की बात हो । उन्होंने कहा कि गर्व का विषय है कि प्रदेशवासियों ने मिलकर आज वो प्लेटफार्म तैयार किया है जहां से राज्य विकास की नई उड़ान भरने जा रहा है । उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा, ये उड़ान उत्तराखंड का दशक लाने के लक्ष्य को पूरा करने वाली साबित होगी ।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular