Sunday, December 7, 2025
spot_img
HomeUttarakhandबदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को होंगे बंद

बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को होंगे बंद

देहरादून/बदरीनाथ। उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा अपने दूसरे चरण में प्रवेश कर चुकी है। 15 सितंबर से शुरू हुआ यह चरण नवंबर तक चलेगा। इसी के साथ अब एक-एक करके चारों धामों के कपाट बंद होने की तिथियों की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। आज दशहरे के पावन अवसर पर बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि का ऐलान किया गया।
बदरीनाथ धाम के कपाट मंगलवार 25 नवंबर को शुभ मुहूर्त में दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर विधिपूर्वक बंद कर दिए जाएंगे। इसी के साथ बदरीनाथ के दर्शन के लिए सीमित समय ही शेष रह गया है। कपाट बंद होने के बाद भगवान बदरीविशाल की पूजा शीतकालीन गद्दीस्थल जोशीमठ और पांडुकेश्वर में होगी।
इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या ने सभी पिछले रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिए हैं। केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में अब तक की सबसे बड़ी भीड़ उमड़ी है। सरकार और प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए व्यवस्थाओं को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि जो श्रद्धालु अभी तक दर्शन नहीं कर पाए हैं, उनके लिए अब कुछ ही हफ्ते शेष हैं। यात्रा पर आने से पहले मौसम, ट्रैवल परमिट और स्वास्थ्य की पूरी जानकारी प्राप्त करें।

चारधामों के कपाट बंद होने की तिथियां

गंगोत्री धाम: 22 अक्टूबर, अन्नकूट पर्व के दिन, अभिजीत मुहूर्त में पूर्वाह्न 11:36 बजे

यमुनोत्री धाम: 23 अक्टूबर, भैयादूज के दिन, दोपहर 12:30 बजे

केदारनाथ धाम: 23 अक्टूबर, भैयादूज के दिन

बदरीनाथ धाम: 25 नवंबर, मंगलवार, दोपहर 2:56 बजे

द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम: 18 नवंबर, ब्रह्म मुहूर्त में

तृतीय केदार तुंगनाथ धाम: 6 नवंबर को शीतकाल हेतु होंगे बंद

 

अब तक चारधाम यात्रा में पहुंचे श्रद्धालुओं का आंकड़ा

चारधाम यात्रा 2025 का शुभारंभ 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से हुआ था। इसके बाद 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए।

 

श्रद्धालु संख्या (1 अक्टूबर शाम 7 बजे तक)

गंगोत्री धाम: 7,05,492 श्रद्धालु,

यमुनोत्री धाम: 6,04,434 श्रद्धालु

केदारनाथ धाम: 16,02,420 श्रद्धालु

बदरीनाथ धाम: 14,15,864 श्रद्धालु

हेमकुंड साहिब: 2,67,664 श्रद्धालु

कुल श्रद्धालु संख्या (चारधाम + हेमकुंड): 46,04,976

RELATED ARTICLES

Most Popular