हल्द्वानी/नैनीताल।
दशहरे पर्व के मद्देनज़र नैनीताल पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद भर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। पर्व को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।
हल्द्वानी क्षेत्र में पुलिस उपाधीक्षक नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहिताश सागर सहित पूरी पुलिस टीम सक्रिय है। वहीं मल्लीताल, लालकुआं सहित अन्य थाना क्षेत्रों में भी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला रहे हैं।
मुख्य मार्गों, मेला स्थलों, बस अड्डों और अन्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। डॉग स्क्वॉड टीम के सहयोग से संदिग्ध स्थानों और वस्तुओं की जांच की जा रही है। वहीं अराजक तत्वों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।
पुलिस ने लोगों से अपील की कि
आम जनता भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सतर्कता बरतें। अपने बच्चों और सामान का विशेष ध्यान रखें।
किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की तुरंत सूचना पुलिस को दें। किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।
किसी भी आपात स्थिति में 112 पर संपर्क करें। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पर्व को शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता है।


