Sunday, December 7, 2025
spot_img
HomeUttarakhandगंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए विधिवत बंद माँ गंगा...

गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए विधिवत बंद माँ गंगा की डोली मुखबा के लिए रवाना

मोरी (उत्तरकाशी), माँ गंगा के उद्गम स्थल एवं उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल गंगोत्री धाम के कपाट आज 22 अक्तूबर को अन्नकूट पर्व के पावन अवसर पर पूर्वाह्न 11:36 बजे अभिजीत मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार और पूजन के साथ विधिवत रूप से शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए।
कपाट बंद होने के पश्चात माँ गंगा की उत्सव डोली ढोल-दमाऊ, आर्मी बैंड, और सैकड़ों श्रद्धालुओं की जयकारों के बीच मुखबा गांव के लिए रवाना हुई। रास्ते में डोली का रात्रि विश्राम चंडी देवी मंदिर (मार्कण्डेय पूरी) में होगा। आगामी भैया दूज पर माँ गंगा की डोली अपने शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा (मुखीमठ) पहुंचेगी, जहां श्रद्धालु आगामी छह माह तक माँ गंगा के दर्शन और पूजन कर सकेंगे।
इस अवधि में माँ गंगा की भोग मूर्ति लोक देवता सोमेश्वर देवता के साथ मुखबा में विराजमान रहेंगी।
चारधाम यात्रा 2025 के दौरान 7.5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माँ गंगा के दर्शन किए। भारी संख्या में तीर्थयात्रियों की आमद के बावजूद यात्रा पूरे समय सुरक्षित और व्यवस्थित बनी रही।
पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस, एसडीआरएफ एवं फायर सर्विस के जवानों ने 24 घण्टे मुस्तैदी के साथ यात्रियों की सेवा में अपना योगदान दिया। यातायात नियंत्रण से लेकर, श्रद्धालुओं को सही मार्गदर्शन देने, लैंडस्लाइड, खराब मौसम और अन्य आपात स्थितियों में रेस्क्यू कार्यों को तत्परता और संवेदनशीलता के साथ अंजाम दिया गया।
पुलिस जवानों ने खोए हुए पर्स, बैग, और अन्य सामान श्रद्धालुओं को ईमानदारी से वापस लौटाए। श्रद्धालुओं ने उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ के कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया।
उत्तरकाशी पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं को धन्यवाद देते हुए कहा है कि वह आपकी कुशल, सुरक्षित और श्रद्धापूर्ण यात्रा हेतु सदैव प्रतिबद्ध है। साथ ही, अगले वर्ष 2026 की गंगोत्री धाम यात्रा पर आने वाले सभी तीर्थयात्रियों का हार्दिक स्वागत किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular