Sunday, December 7, 2025
spot_img
HomeUttarakhandअधूरी योजनाओं पर सख्त हुईं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या,पेयजल आपूर्ति की घर-घर...

अधूरी योजनाओं पर सख्त हुईं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या,पेयजल आपूर्ति की घर-घर जाकर करें पुष्टि, सड़क अधिग्रहण का मुआवजा तुरंत दें, उप जिला अस्पताल सोमेश्वर जल्द शुरू करने के निर्देश

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मंगलवार को विकास भवन में आयोजित बैठक में विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता की संतुष्टि ही योजनाओं की पूर्ति का पैमाना होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं गांवों में जाकर सुनिश्चित करें कि हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंच रहा है या नहीं। जहां पेयजल आपूर्ति में समस्या है, उसे विभागीय समन्वय से तत्काल दूर किया जाए।
मंत्री ने पेयजल योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि जिन स्थानों पर सोलर पंपिंग सिस्टम दिक्कत पैदा कर रहे हैं, वहां तुरंत विद्युत लाइनें लगाकर वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उनका कहना था कि जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव तक नियमित और गुणवत्तापूर्ण पेयजल पहुंचाना अधिकारियों की शीर्ष प्राथमिकता है।
सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहीत ग्रामीणों की जमीनों का मुद्दा भी बैठक में प्रमुखता से उठा। मंत्री रेखा आर्या ने स्पष्ट निर्देश दिए कि संबंधित ग्रामीणों को मुआवजा तुरंत उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने उप जिला अस्पताल सोमेश्वर का जिक्र करते हुए कहा कि निर्माण कार्य लगभग पूर्ण है, इसलिए अस्पताल संचालन के लिए आवश्यक स्टाफ की मांग शीघ्र भेजी जाए।
मंत्री ने मानस खंड माला मिशन के अंतर्गत घोषित सभी योजनाओं को जारी रखने की बात कहते हुए निर्देश दिया कि कोई भी योजना विलोपित नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि बहानेबाजी नहीं चलेगी डीपीआर जल्द तैयार कर शासन को भेजी जाए।
बैठक में उन्होंने कहा कि सभी विकास योजनाओं को तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। अधूरे एवं लंबित कार्यों को मिशन मोड में संपन्न करने, अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण लेने और पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर दिया गया। मंत्री ने कहा कि केवल कागजी पत्राचार पर्याप्त नहीं, बल्कि आपसी समन्वय से कार्यों का निष्पादन जरूरी है, ताकि जनता को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।
बैठक में बताया गया कि सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र की कुल 127 मुख्यमंत्री घोषणाओं में से 63 घोषणाएँ पूर्ण हो चुकी हैं। शेष घोषणाओं को तेजी से पूरा करने हेतु मंत्री द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, भाजपा जिला अध्यक्ष महेश नयाल, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, जिला पंचायत सदस्य कन्नू शाह, एवं विभिन्न मंडलों के भाजपा अध्यक्ष दीपक बोरा, गणेश जलाल, जगदीश डंगवाल, हरीश परिहार समेत अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular