नई टिहरी :
नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों, व्यापार मंडल, स्वयं सहायता समूह एवं पालिका के कर्मचारियों के माध्यम से कृष्ण चौक मोलधार से ओपन मार्केट, गणेश चौक बौरारी होते हुए गांधी स्टेडियम बोराड़ी तक पालिका अध्यक्षा सीमा कृशाली उपस्थिति में स्वच्छता एव जन जागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के सीनियर सिविल जज श्री आलोक राम त्रिपाठी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी, केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी, सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी, राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज मोलधर, सेंट एंथनी पब्लिक स्कूल ढुंगीधार , एन टी आई एस पब्लिक स्कूल बौराडी, भागीरथी विद्या सरोवर बौराड़ी, सरस्वती विद्या मंदिर ढुंगीधार के छात्र छात्राओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं नागरिक मंच नई टिहरी के पदाधिकारियों द्वारा रेली में प्रतिभाग किया गया। नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों के लिए स्वच्छ्ता ही सेवा के लोगों के साथ टी.शर्ट एवं टोपी वितरित की गई । माननीय सीनियर सिविल जज मोहदय द्वारा सर्वप्रथम सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई साथ ही सभी लोगों से अनुरोध किया गया कि आप अपने आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई बनाई रखने में अपना सहयोग और योगदान दें। अपने आसपास के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरुक करें। माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा अपने संबोधन में सभी से अपील की गई कि नगरपालिका परिषद टिहरी द्वारा संपूर्ण नगर क्षेत्र में घर घर से कूड़े का डोर टू डोर कलेक्शन किया जा रहा हैं.
सभी लोग अपने घरों से कूड़े को सोर्स ऑफ सीग्रिगेशन के पश्चात गीले एवम सूखे कूड़े को अलग अलग कूड़ा वाहनों को दें ताकि हम सभी के प्रयासों से इस नगर को स्वच्छ एवम सुंदर बनाया रखा जा सके। कार्यक्रम में पालिका के अधिशासी अधिकारी एच एस रौतेला, स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर एवं सेवा निवृत अध्यापक जगजीत सिंह नेगी, नागरिक मंच नई टिहरी के कमल सिंह मेहर, सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी एवं नागरिक मंच नई टिहरी के पदाधिकारी रमोला , पालिका के अधिवक्ता/जिला पंचायत सदस्य/मंच के संचालक एवम अधिवक्ता जयवीर सिंह रावत, अध्यक्ष व्यापार मंडल नई टिहरी ज्योति प्रसाद डोभाल, सभी प्रतिभागी विद्यालयों के अध्यापक एवं अध्यापिकाएं, मुख्य लिपिक बिहारी लाल शाह, सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह नेगी, आशीष तोपवाल, भक्ति प्रसाद सकलानी, वरिष्ठ सहायक शिव सिंह सजवान, शीशपाल सिंह, विजेंद्र कुमार, चरण सिंह नेगी, अनीता नेगी, नीलम, विजयलक्ष्मी भट्ट, बलबीर सिंह पवार, कुंवर सिंह रावत, परम वीर चौहान, पातेराम, बलवीर लाल शाह, सुंदर सिंह भंडारी, दिनेश जरदारी, कुशल नंद उनियाल, मदन सिंह नेगी, सूर्य मणि भट्ट, हरिसिंह नेगी, बलदेव सिंह चौहान, मेसर्स जीरो वेस्ट के विशाल एवं उनकी टीम सहित सभी उपस्थित रहे।