देहरादून ::8 नवम्बर,
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के छद्य्म हिन्दुत्व वाद के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्दुओं को छलने का काम भाजपा करती है, कंाग्रेस ने कभी भी धर्म के नाम पर राजनीति नही की है। उन्होंने कहा कि जिस राम मन्दिर निर्माण का भाजपा बार-बार अपने को श्रेय देने की बात करती है उसके ढांचे का ताला भी स्व0 राजीव गांधी ने खुलवाया था परन्तु कांग्रेस पार्टी ने कभी भी इसका श्रेय लेने की चेष्टा नहीं की तथा कभी भी इस मुद्दे को राजनैतिक हथियार नहीं बनाया। परन्तु भारतीय जनता पार्टी और उसके शीर्ष नेता नरेन्द्र मोदी राम मन्दिर के निर्माण का श्रेण खुद को देते हैं जबकि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पर इस समस्या का समाधान हो पाया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा केवल हिन्दुत्व के नाम पर देश की जनता को आपस में लड़ाने और गुमराह करने का काम करती आई है, उसने न तो हिन्दुओं के हित में कोई काम किया और न ही देश हित में केवल स्वयं के हितों का संरक्षण किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी की केदारनाथ यात्रा के दौरान राज्य की धामी सरकार ने सोची समझी रणनीति के तहत अपने नेता नरेन्द्र मोदी की चाटुकारिता करने के लिए उनके भाई के नाम पर आरती की बुकिंग कराकर राहुल गांधी को आरती में शांमिल होने से रोकने का पूरा प्रयास किया परन्तु ऐसा नहीं हो पाया, इसे भाजपा के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की निम्न स्तर की चाटुकारिता, तुच्छ, निकृष्ठ एवं विक्षिप्त मानसिकता वाली राजनीति ही कहा जायेगा। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म के धार्मिक स्थलों पर भाजपा का एकाधिकार नहीं है उसमें सभी हिन्दुओं को शाामिल होने का पूरा अधिकार है। उन्होंने राहुल गांधी जी की धार्मिक यात्रा के दौरान प्रदेश की धामी सरकार के इशारे पर जानबूझ कर की गई नारेबाजी के लिए भी धामी सरकार की चाटुकारिता को दोषी ठहराते हुए कहा कि पुष्कर सिंह धामी केवल मुख्यमंत्री पद पर अपनी चाटुकारिता के बल पर टिके हुए हैं अन्यथा उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए अपने कार्यकाल में ऐसा कोई भी काम नहीं किया जिसके लिए भविष्य में उनके कार्यकाल को याद किया जायेगा।
पुष्कर सिंह धामी जाने जायेंगे राज्य के सबसे चाटुकार मुख्यमंत्री के रूप में, नरेन्द्र मोदी के नाम का सहारा लेकर चला रहे हैं शासनः- करन माहरा
RELATED ARTICLES