पौड़ी
पौडी स्थित शहीद स्मारक में आज शौर्य दिवस मनाया गया,भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारतीय वीर सैनिकों द्वारा देश के लिये दी गयी सहादत को याद किया गया।
इस अवसर पर वर्ष 1999 के कारगिल युद्ध अपनी शहादत देने वाले शहीद सैनिको को आज भावुक रूप से श्रद्धांजलि अर्पित की गई । वहीं स्कूली बच्चों द्वारा वीर सैनिको के लिये देश भक्ति के गीत इस दौरान गाये गए। जनपद पौड़ी से कारगिल युद्ध में गढवाल राइफल बटैलियन के 17 सैनिको ने इस दौरान अपनी सहादत देश के लिये दी और वीरगती को प्राप्त हुए जिनको याद करते हुए उनकी तस्वीरों को पुष्पांजलि अर्पित की गई और सैनिकों के आश्रितों को सम्मान दिया गया वीर सैनिको के बहादूरी के किस्से भी सुनाकर भारतीय सेना में अपनी सेवायें देने के लिये युवा पीढि को प्रेरित किया गया।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा जो पहल की गई थी उसी के तहत अब शहीदों को लगातार सामान जनक विदाई दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज का दिन गौरव का दिन हैउन्होंने कहा आज युवाओं को देश सेवा के लिए शपथ लेनी चाहिए। वही कारगिल युद्ध का हिस्सा रहे पूर्व सैनिक बकुल रावत ने कहा जिस तरह से लगातार सीमा पर आतंकी गतिविधियां बढ़ रही है इसको देखते हुए सरकार को सेना को फ्री हैंड कर देना चाहिए उन्होंने कहा कि जैसी सरकार सेवा को फ्री हैंड करेगी एक भी आतंकवादी भारत की सीमा में प्रवेश नहीं कर पाएगा