देहरादून/उत्तराखंड,
केदारनाथ पैदल मार्ग पर बादल फटने के बाद पिछले पांच दिनों से मोर्चे पर डटे रेस्क्यू कर्मियों ने अब तक 11775 लोगों का रेस्क्यू कर लिया है। वही रेस्क्यू और बचाव कर्मियों में पंडा पुरोहितों और गांव के आम लोग भी अपना सहयोग दे रहे हैं आपको बता दें कि केदारनाथ गुप्तकाशी सोनप्रयाग मैं पंडा पुरोहितों के द्वारा अपने सड़क के किनारे नजदीकी गांव में श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था की गई है।
वही पंडा पुरोहितों और सेना के जवानों को अपने बीच पाकर यहां यात्रा पर आए तीर्थ यात्री भावुक होकर पंडा पुरोहितों और सेना के जवानों को धन्यवाद दे रहे है। वही केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि पिछले 5 दिनों से केदार सभा के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है जिसमें शासन प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग मिल रहा है और केदार सभा भी दिन-रात राहत बचाव कार्य में अपना योगदान दे रही है