Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeUncategorizedविकासनगर पुलिस ने अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही में किये गये 05...

विकासनगर पुलिस ने अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही में किये गये 05 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज

विकासनगर ,
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा अवैध खननध्ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु कोतवाली विकासनगर से सभी चौकी ध् हल्का प्रभारियो ध्रात्रि एवं दिवसाधिकारी को निर्देशित कर थाना स्तर पर विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसके फलस्वरूप गठित पुलिस टीम के द्वारा यमुना नदी ढकरानी क्षेत्र से 05 ट्रैक्टर ट्रालियों UK16CA-2161,UK07CA -2466,UK16CA-2077,A/F ,A/F (ट्रेक्टर ,ट्रॉली) को चौकिंग के दौरान अवैध खनन में सीज किया गया, ।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular