लोकशन- ऋषिकेश,
प्रदेश में बरसात के बाद दूसरे चरण की शुरू होने जा रही चार धाम यात्रा को लेकर गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने ऋषिकेश में बैठक की। जिसमें चार धाम यात्रा से जुड़ी तमाम संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में चार धाम यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में वीआईपी दर्शन पर रोक लगाने और बद्रीनाथ में टोकन व्यवस्था को सुधारने का मुद्दा रखा गया।
इसके अलावा जगह-जगह ध्वस्त हुई सड़कों को दुरुस्त करने की बात भी गढ़वाल कमिश्नर से की गई। मुख्य रूप से उत्तराखंड के विकास की रीढ़ कहे जाने वाले परिवहन व्यवसाईयों का रोजगार बढ़ाने के लिए डग्गामारी पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की गई। बैठक में जो सुझाव सामने आए उन पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन गढ़वाल कमिश्नर ने दिया है।