Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeUncategorizedडोर टू डोर कूड़ा एकत्रिकरण व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितता

डोर टू डोर कूड़ा एकत्रिकरण व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितता

देहरादून,

उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी / प्रशासक एवं नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून के निर्देश के क्रम में नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत डोर टू डोर कूड़ा एकत्रिकरण व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मै० इकॉन वेस्ट वाटरग्रेस मैनेजमेन्ट सर्विस प्रा०लि० द्वारा आवंटित वार्डों में 85 प्रतिशत ही है।

रूट कवरेज करने की दशा में उनके मासिक बिल से रू 22,196 (बाईस हजारआठ सौ छियानबे रूपये मात्र) की कटौती की जायेगी। इसके अतिरिक्त मै०सनलाईट वेस्ट मेनेजमेन्ट प्रा०लि० तथा मै० इकॉन वेस्ट मेनेजमेन्ट सॉल्यूशन्स प्रा०लि० पर के वाहनों की कार्य से अनुपस्थित / कार्मिकों के द्वारा वर्दी एवं आई कार्ड न पहनने पर क्रमशः रू 2,500.00 तथा रू 3,700.00 की अर्थदण्ड आरोपित किया गया तथा मै० सनलाईट वेस्ट मेनेजमेन्ट प्रा०लि० द्वारा पर क्षेत्रिय सफाई निरीक्षक के माध्यम से रू 15,000.00 का चालान काटा गया।

नगर निगम की 09 टीमों के माध्यम से समस्त वार्डों में डोर टू डोर कूडा एकत्रिकरण व्यवस्था एवं GVP स्थलों की दैनिक साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है। डोर टू डोर कूड़ा एकत्रिकरण वाहनों द्वारा शत प्रतिशत रूट कवरेज ने करने और सभी वार्डों से कूड़ा एकत्रित ने करने की दशा में संबंधित फर्म के विरूद्ध चालानी कार्यवाही ही जा रही है। इसके अतिरिक्त किसी स्थान पर सिंगल यूज प्लाटिक का भण्डारण, व्यापार , उपयोग करने वालों के विरूद्ध भी चालानी कार्यवाही की जा रही है।

नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों के विरूद्ध रू0 67,500. 00 का चालान काटा गया। नगर निगम द्वारा विशेष रूप से मण्डीयों में सिंगल यूज प्लाटिक का भण्डारण / व्यापार / उपयोग को रोकने के लिए अभियान चलाया जायेगा। सिंगल यूज प्लाटिक का भण्डारण / व्यापार/ उपयोग करने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही निरंतर रूप से की जायेगी तथा चालान के रूप में नियमानुसार अधिक से अधिक धनराशि का चालान काटा जायेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular