Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeUncategorizedजिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने हरिद्वार नजीबाबाद रोड का किया स्थलीय निरिक्षण

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने हरिद्वार नजीबाबाद रोड का किया स्थलीय निरिक्षण

हरिद्वार(संवाददाता),

 

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सुगम यातायात व्यवस्था क्षेत्र के विकास एवं समृद्धि का प्रमुख आधार है। इसलिए हाईवे निर्माण से जुड़ी सभी निर्माण एजेंसिया समयबद्धता, तत्परता व गुड़वत्ता से कार्य करना सुनिश्चित करें।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि दिसंबर अंत तक चंडी घाट पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए ।15 जनवरी तक हार हाल मे अप्रोच रोड का भी निर्माण हो जाए ताकि आगामी कावड़ मेले के दौरान पुल का उपयोग किया जा सके।

 

डीएम द्वारा नजीबाबाद हरिद्वार रोड निर्माण कार्य को भी मशीनरी बढ़ा कर तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए ताकि कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी दशा मे जाम कि स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी कावड़ यात्रा के दौरान पुल का उपयाग किया जाएगा।

 

कार्य मे हिलाहवाली करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही कि जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि परिवहन में सुधार से सुगम मार्ग मिलता है, जिससे यात्रा मे समय कम होता है और यातायात सुगम होती है, सुगम यातायात व्यवस्था के कारण आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने मे आसानी होती है, जिससे आर्थिक सामाजिक गतिविधियों मे वृद्धि होती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular