Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeUncategorizedजसपुर में आगजनी की लगातार बढ़ रही घटनाएं

जसपुर में आगजनी की लगातार बढ़ रही घटनाएं

जसपुर

उत्तराखंड जैसे-जैसे मौसम में बदलाव होता जा रहा है पूरे देश में भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जगह-जगह जिंदगी घटनाओं में भी लगातार हो रहा है वही जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में भी एक के बाद एक हो रही आगजनी को लेकर अग्निशमन प्रशासन लगातार मस्टर्ड नजर आ रहा है छोटी से छोटी घटनाओं पर भी पैनी नजर बनाए हुए, वही अग्निश्मन अधिकारी श्याम सिंह थापा ने बताया कि जसपुर क्षेत्र के ग्राम रहमापुर एक झोपड़ी में अज्ञात कानों से आग लगी, इसकी सूचना पर फायर ब्रिगेड ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बम मुश्किल आग पर का उपाय जब तक अकबर का वह पाया गया तब तक गरीब की झोपड़ी जल कर रहा कुछ विधि उसके घर में रखा राशन पानी भी जलकर राख हो चुका था ,उसके बाद क्षेत्र के ग्रामीण इलाके रामनगर वन में करीब 5 एकड़ गेहूं की फसल में भी अज्ञात कर्म से आग लग गई जिस पर किस का 5 एकड़ गेहूं जलकर राख हो चुका तभी अचानक सूचनाओं की ग्राम कासमपुर में भुसे के ढेर में आग लग गई तुरंत अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर भुसे के ढेर में लगी आग पर काबू पाया और किसी अप्रिया घटना को घटित होने से बचाया जा सका ।

अग्निशमन अधिकारी श्याम सिंह थापा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि भीषण गर्मी में जल की मात्रा कम हो गई है जमीन भी सो गई है पेड़ भी सूखने लगे हैं ऐसे में कहीं भी बीड़ी सिगरेट पीकर इधर-उधर ना फेक आपकी थोड़ी लापरवाही बड़ी घटना में तब्दील हो सकती है क्योंकि इन दोनों गर्मी के साथ-साथ गर्म हवाएं यानि लू भी जमकर चलती है जिस कारण आज जैसी घटना एकदम घटित हो सकती है जिस पर लगातार अग्निशमन अधिकारी ने जनता से वारंवार अपील की।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular