Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeUncategorizedवोटर चेतना महाअभियान कार्यशाला मे 18 वर्ष पार करने वाले युवाओं को...

वोटर चेतना महाअभियान कार्यशाला मे 18 वर्ष पार करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने का संकल्प,लोकतंत्र मे मतदान के महत्व को लेकर जागरुकता लक्ष्य:भट्ट

देहरादून 21 अगस्त।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्र व्यापी वोटर चेतना महाअभियान के तहत भाजपा गढ़वाल संभाग के पदाधिकारियों एवं महाअभियान के लिए बनाई गई टोली की एक दिवसीय कार्यशाला में 18 वर्ष की उम्र पार करने वाले युवा किसी भी प्रकार से मतदाता सूची से वंचित ना रहे इस पर जोर देते हुए प्रत्येक विधानसभा में 10 हजार नये मतदाता जोड़ने का लक्ष्य रखा गया ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपने पदाधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा की ष्वोटर चेतना महाअभियान ष् की समिति घर घर जाकर 1 जनवरी 2024 को जो भी युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते हैं उनके मतदाता पहचान पत्र बनाकर मतदाता सूची में शामिल करने का काम करेंगे। कोई भी 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुका युवा मतदाता सूची में छूट न जाये इसका विशेष ध्यान रखा जाए और कार्यकर्ता विधानसभा वार निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्थानीय पार्टी के पदाधिकारी , मेयर , जिलापंचायत अध्यक्ष , ब्लॉक प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेंगे। श्री भट्ट ने कहा कि नये वोटरों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कर हम लोकतंत्र मे मतदान के महत्व को लेकर जागरुकता का प्रसार कर रहे हैं।
कार्यशाला मे प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कहा की जैसे हम भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते अपने पक्ष में अधिकाधिक वोटों को प्रभावित करने के लिए कार्य करते हैं उसी प्रकार से हमारा काम नया वोट बनाना भी है। इसके लिए इस अभियान के तहत हमे जुटना चाहिए । नये वोटर को भी जोड़ना हम सभी की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि वोटर चेतना अभियान की टोली इस अभियान में युवा मोर्चा , किसान मोर्चा , महिला मोर्चा ,अनुसूचित मोर्चा , अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों का सहयोग लेकर नए मतदाताओं को जोड़ने का काम करेंगे। इस दौरान नए मतदाता के रूप में जुड़ने के लिए रचनात्मक सार्वजनिक कार्यक्रम भी आयोजित करें जिससे समाज के युवाओं में पहली बार वोट देने के प्रति उत्साह पैदा हो । जागरूकता के इन कार्यक्रमों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपलोड करने का काम कार्यकर्ता करें । संगठन महामंत्री ने कहा राज्य की सीमाओं से लगी हुई विधानसभाओं में वोटर की संख्या में हुई अप्रत्याशित बढ़ोतरी की जांच पड़ताल कर चुनाव आयोग की जानकारी में देने का काम भी भाजपा कार्यकर्ता आगामी दिनों में करेंगे ।

वोटर चेतना महाअभियान के सयोंजक प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने पीपीटी के माध्यम से अभियान की जानकारी साझा की । उन्होंने जानकारी दी आगामी दिनों में विधानसभा ,मंडल एवं बूथ स्तर पर जिले से पांच कार्यकर्ताओ को संयोजक एवं सदस्य नियुक्त किया गया है जिनकी टोली घर घर जाकर आम जनता से संपर्क कर नए मतदाता बनाने का काम करेगी। इसके लिए पार्टी ने प्रत्येक विधानसभा में 10 हजार नए मतदाता बनाने का लक्ष्य रखा है । उन्होंने ने कहा कि कार्यकर्ताओ को नए मतदाताओं के पेपर तैयार करने उनके फॉर्म को भरने में उनकी मदद कर मतदाता सूची में दर्ज करना है ।
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी ने आगामी कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारियाँ साझा की ।
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल सहित गढ़वाल संभाग के समस्त प्रदेश पदाधिकारी , जिलाध्यक्ष महाअभियान की प्रदेश , जिला एवं विधानसभा स्तर पर गठित टोली के सदस्यों ने भाग लिया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular