Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedभाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने 4 जून को मतगणना के साथ देश...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने 4 जून को मतगणना के साथ देश में भगवा सवेरे के आगाज का दावा

प्रेस विज्ञप्ति

देहरादून, 27 मई

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने 4 जून को मतगणना के साथ देश और हिमाचल में भगवा सवेरे के आगाज का दावा किया है । चुनावी प्रवास के दौरान उन्होंने कहा, लोकसभा एवं 6 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की गिनती समाप्त होने के बाद , हिमाचल में भी कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू होना तय है।

लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतर्गत  प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पूर्व सीएम  प्रेम सिंह धूमल के साथ कार्यकर्ता बैठक में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने हमीरपुर लोकसभा के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के लोकसभा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ चुनाव प्रबंधन पर चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी के प्रेरणा स्रोत वरिष्ठ नेता धूमल के दिए मार्गदर्शन को जरूरी बताते हुए, राज्य की चारों सीटों को 400 पार करने वाली बताया। उन्होंने कहा, इस बार राज्य में होने वाला मतदान, केंद्र में मोदी को तीसरी बार लाने वाला तो है ही, राज्य से कांग्रेस सरकार का पलायन भी लेकर आएगा । क्योंकि जिन 6 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं वहां भी भाजपा उम्मीदवारों का जीतना निश्चित है । यह जीत राज्य कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का जनादेश होगा, जिसके बाद सुक्खू सरकार की हिमाचल में उलटी गिनती शुरू होना तय है । साथ ही उन्होंने हमीरपुर के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि हम सब खुशकिस्मत हैं कि श्री अनुराग ठाकुर के रूप में हम सांसद ही नही भाजपा में भविष्य के शीर्ष नेतृत्वकर्ताओं में एक को आगे बढ़ाने में सहभागी बन रहे हैं ।

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में उन्होंने आज विभिन्न बैठकों और नेरी ग्राम में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।

बैठक में प्रदेश मंत्री नरेंद्र अत्री, सह प्रभारी सुमित शर्मा, उत्तराखंड प्रवासी प्रमुख नवीन ठाकुर, जिला अध्यक्ष देशराज, जिला महामंत्री राकेश ठाकुर, मंडल अध्यक्ष आदर्शकांत, सहित प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

वहीं नुक्कड़ सभा में पार्टी जिला उपाध्यक्ष एवम ग्राम प्रधान दड़वी,  उषा बिरला, मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा सतीश कम्बल, बूथ अध्यक्ष रमेश चन्द्र तथा बूथ एजेंट कैप्टन अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित रही।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular