Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedपर्यटन नगरी पौड़ी की सड़कों पर बह रहा है सीवर का मैला,...

पर्यटन नगरी पौड़ी की सड़कों पर बह रहा है सीवर का मैला, पालिका प्रशासन बेखबर

पौड़ी,

पर्यटन नगरी पौड़ी जगह-जगह गंदगी और नालों में बहते सीवर के मेले से दूषित हो गई हद तो तब हो गई मुख्य बस अड्डे से श्रीनगर राजमार्ग पर बीच सड़क पर बहते मैले ने राहगीरों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी नगर पालिका द्वारा बनाए गए दुमंजिले शुलभ शौचालय के निचले तल पर शौचालय का पिट बीच सड़क पर खुला छोड़ दिया गया। जबकि दूसरी मंजिल पर पानी न होने का रोना रोते हुए उसको बंद कर दिया गया है। सुबह-सुबह श्रीनगर मार्ग पर नल से सड़क पर बहते शिवर के मेले ने राहगीरों के साथ ही नजदीकी मोहल्ले के लोगों का भी जीना दूबर कर दिया नगर पालिका को इसकी भनक तक नहीं इस तरह कई बार इस मार्ग पर सीवर का मेला बहता नजर आ जाता है वही पौड़ी शहर भर में जगह-जगह पड़े गंदगी के ढेर पौड़ी शहर की फिजा को दूषित कर रहे हैं नगर पालिका प्रशासन पौड़ी में साफ सफाई को लेकर संजीदा नहीं है अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गौरव भशीन से इस बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। जल्द ही के शौचालयों निरीक्षण किया जाएगा और उसे पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर व्यापार सभा ने भी नाराज की जताई है वहीं जिलाधिकारी द्वारा संबंधित नगर पालिका को समाधान निकालने के लिए निर्देशित किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular