Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeUncategorizedजिलाधिकारी ने किया काशीपुर पहुंचकर सरकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किया काशीपुर पहुंचकर सरकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण

संवाददाता(काशीपुर),

जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने  एसडीएम कार्यालय, प्राधिकरण कार्यालय एवं तहसील परिसर का निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्याे की समीक्षा की। जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने एसडीएम कार्यालय स्थित पूर्ति कार्यालय पर एसडीएम कार्यालय बनवाने के लिए डीपीआर तैयार कर कार्य शुरू करने की बात कही। उन्होंने कहा की कोशिश है कि राजस्व विभाग से जुड़े हुए विभागीय कार्यालय एक छत के नीचे रहे ताकि दूर-दराज से आने वाली आम जनता को परेशानी न हो तथा एक ही भवन में उनके कार्यो को गति मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है बस अब काम को सही तरीके से करवाकर उसका संचालन कराया जाना है।

जिलाधिकारी ने कहा कि मौजूदा समय में काशीपुर एसडीएम और प्राधिकरण ऑफिस के लिए सही जगह पर सही कार्यालय उपलब्ध नहीं है, इसलिए निरीक्षण करके जमीन को चिन्हित कर जल निगम को सौंपा जाएगा ताकि जल निगम डीपीआर बनाकर अपना काम धरातल पर शुरू कर दे।

इस अवसर पर एडीएम पंकज उपाध्याय, जसपुर एसडीएम, गौरव सतवाल, तहसीलदार पंकज चंदोला, अरुण कुमार एवं बार एसोसिएशन के सभी अधिवत्तफ़ा उपस्थित रहे।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular