उत्तरकाशी,
चारधाम यात्रा के दौरान जिले में जल संस्थान के द्वारा यात्रा मार्गों पर संचालित वाटर एटीएम पर इस बार पेयजल निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। जल संस्थान गंगोत्री-यमुनोत्री धाम सहित यात्रा मार्गों पर पेयजल आपूर्ति के मुकम्मल इंतजाम करने व यमुनोत्री पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों के लिए भी पर्याप्त मात्रा में गर्म पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी
जिले के यात्रा मार्गों एवं गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए पर्याप्त मात्रा गुणवत्तायुक्त व सुलभ पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने जल संस्थान के इसके लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा मार्गों की सभी पेयजल योजनाओं, टैंकों, स्टैण्ड पोस्टों, हैंड पंप्स व वाटर एटीएम व प्यूरीफायर्स का अनुरक्षण का काम इसी सप्ताह पूरा कर लिया जाय।
जिलाधिकारी ने बड़कोट नगर की पेयजल समस्या के समाधान के लिए भी ठोस प्रयास करने की हिदायत देते हुए कहा कि तात्कालिक तौर पर बड़कोट तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति के लिए टैंकरों की संख्या बढा दी जाय।
जिलाधिकारी ने यात्रा मार्गों पर स्थापित सभी वाटर एटीएम से बिना सिक्का डाले पानी की निःशुल्क आपूर्ति की जायेगी
चारधाम यात्रा के दौरान गंगोत्री-यमुनोत्री क्षेत्र में इस बार विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात रहेंगे। इन दोनों धामों तथा यात्रा मार्गों व पड़ावों पर बड़ी संख्या में चिकित्सकों एवं पैरामेडीकल स्टाफ की तैनाती करने के साथ ही यमुनोत्री व गोमुख के पैदल मार्ग पर त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए 40 एफएमआर तैनात रहेंगे। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित यात्रा मार्गों व पड़ावों पर स्वास्थ्य सुविधाओं को चाक-चौबंद रखने के साथ ही किसी भी प्रकार की आकस्मिकता से निपटने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
यमुनोत्री धाम के साथ ही बम्बूहाट और भंडेलीगाड में कुल तीन मेडीकल रिलीफ पोस्ट (एमआरपी) स्थापित की जा रही हैं। इस पोस्ट पर चिकित्सक, फार्मासिस्ट और वार्ड ब्वॉय तैनात रहेंगे। इसके साथ ही जानकीचट्टी से यमुनोत्री पैदल मार्ग पर त्वरित प्राथमिक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए 30 प्रशिक्षित स्वास्थ्य मित्र (एफएमआर) तैनात रहेंगे
जिले में यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य विभाग की 16 एवं 108-एंबुलेंस सेवा की 13 एंबुलेंस उपलब्ध हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में दवाओं, ऑक्सीजन व उपकरणों के साथ ही निरंतर चिकित्सकों एवं स्टाफ की की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। यमुनोत्री पैदल मार्ग पर खड़ी चढाई वाले स्थानों पर अधिक संख्या में एफएमआर की तैनाती करने व ऑक्सीजन सिलेंडर्स की उपलब्धता रखने की हिदायत दी गई