Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeTechजिला प्रशासन,परिवहन ,पुलिस ,शिक्षा विभाग द्वारा सडक सुरक्षा एवं जागरुकता अभियान के...

जिला प्रशासन,परिवहन ,पुलिस ,शिक्षा विभाग द्वारा सडक सुरक्षा एवं जागरुकता अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया आयोजित

देहरादून,

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देेशों के अनुपालन में 01 सितम्बर  से 15 सितम्बर  तक जनपद देहरादून में जिला प्रशासन, मुख्य शिक्षा अधिकारीध्शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के सहयोग से सडक सुरक्षा एवं जागरुकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसके अर्न्तगत विद्यालयध्महाविद्यालयों में, सडक के आस-पास के स्थलों पर जागरूकता शिविर, नुक्कड नाटक, एवं रैली भी आयोजित किये जा रहे हैं, रेडियो कार्यक्रमध्प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है तथा सडक सुरक्षा एवं जागरुकता अभियान विषय पर चित्रकलाध्स्लोगनध्निबन्ध प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है।

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं मा0 जिला न्यायाधीशध्अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार  जनपद के सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में उक्त अभियान का शुभारम्भ हर्ष यादव, सचिवध्वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा सुनील शर्मा, संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) एवं शैलेश तिवारी, संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) देहरादून की उपस्थिति में किया गया।

सचिवध्वरिष्ठ सिविल जज हर्ष यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को सडक सुरक्षा एवं जागरुकता अभियानध्पखवाडे के उद्देश्य के सम्बन्ध में अवगत कराया तथा मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के सम्बन्ध में जानकारी दी। शैलेश तिवारी, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) देहरादून द्वारा प्रतिभागियों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।  उमेश्वर रावत  द्वारा भी प्रतिभागियों को संबोधित किया गया।

दून विश्वविद्यालयमें आयोजित क्विज प्रतियोगिता के पांच विजेता छात्रों को हेलमेटभेंट कर सम्मानित किया गया, जी0 आर0 डी0 कालेज के छात्रों की अॅानलाइन क्विज कराई गई, सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया, जी0 आर0 डी0 कालेज के अक्षत शर्मा द्वारा भी सडक सुरक्षा विषय पर अपने विचार रखे, उन्हे भी हेलमेट देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर  राजेन्द्र विराटिया, सहायक, संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) देहरादून, प्रज्ञा पंत, परिवहन कर अधिकारी एवं अनुराधा पंत, परिवहन कर अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सुनीता सिंह, त्रिलोचन जोशी एवं परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुराधा पंत, परिवहन कर अधिकारी द्वारा किया गया। शिविर के अन्त में सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का वितरण भी किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular