देहरादून,
माध्यमिक विद्यालय राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता अंडर 17 बालिका वर्ग में हरिद्वार ने संघर्षपूर्ण मैच में देहरादून को फाइनल में हराकर विजेता बन परचम लहराया।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार कमलेश कुमार गुप्ता तथा माध्यमिक शिक्षा अधिकारी हरिद्वार आशुतोष भंडारी ने विजेता टीम,टीम मैनेजर मनमोहन डबराल तथा टीम कोच शिखा बिष्ट को हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर जिला खेल समन्वयक गजेंद्र सिंह ने बताया की राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हॉकी प्रतियोगिता जो कि कर्नाटक के मड़ीकेरी, जिला कोडागु आयोजित होगी उसमें विजेता टीम उत्तराखंड का प्रतिनिधि करेगी।
इस उपलब्धि पर हरिद्वार के खेल प्रेमियों में गजब का उत्साह देखने को मिला।