मंगलौर/ हरिद्वार,
नेहरू इंटर कॉलेज मैंगलोर के प्रांगण में राज्य स्तरीय कुश्ती ट्रायल का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में प्रदेश के देहरादून, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, पौड़ी जिले के प्रतिभावान पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर उपस्थित खेल प्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया। एक ट्रायल प्रतियोगिता में चयनित पहलवान उत्तराखंड प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने सीपी फिजिकल कॉलेज नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में उतरेंगे।
कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम प्रधान अरशद मलिक लीबरहऐरी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत ओमवीर गुरु राहुल शर्मा, आशीष द्वारा किया गया। कुश्ती प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका रिंकू तथा शौकिंदर द्वारा की गई।
प्रतियोगिता के दौरान कुणाल सालार, विश्वजीत सालार, अंशिका लोहान, उज्जवल राठी ने अपने प्रदर्शन से उपस्थित खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया।
प्रतियोगिता के दौरान अनस और वाहिद , अभिषेक और शाहिद अली तथा अंशिका रावत और पूनम सैनी की कुश्ती खेल प्रेमियों के बीच आकर्षण का केंद्र रही।
प्रतियोगिता का संचालन नरेंद्र गिरी देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान शुभम, अब्दुल रहमान, रोहित, राहुल गिरी, आलोक द्विवेदी आदि समेत खेल प्रेमियों ने उपस्थित होकर प्रतिभावान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
अंत में प्रतियोगिता के संचालक राहुल शर्मा ने उपस्थित मुख्य अतिथि तथा खेल प्रेमियों का आभार प्रकट किया।