Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeSportsमतदान जागरूकता अभियान के तहत हाफ मैराथन रेस में रिंपी तथा अश्वनी...

मतदान जागरूकता अभियान के तहत हाफ मैराथन रेस में रिंपी तथा अश्वनी सैनी ने मारी बाजी 

रुड़की/हरिद्वार,

बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप सेंटर रुड़की पवेलियन ग्राउंड में आयोजित मतदान जागरूकता अभियान के तहत हाफ मैराथन दौड़ तथा विभिन्न आयु वर्ग की दौड़ आयोजित की गई।

इसमेविभिन्न संगठनों के करीब 2000 प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

यह आयोजन रुड़की तहसील तथा कैंट बोर्ड के सहयोग से किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बंगाल इंजीनियरिंग रेजीमेंट के ब्रिगेडियर राजेश भट्ट, जॉइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शशनी, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने संयुक्त रूप से रेस को रवाना किया।

इस आयोजन में सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट, प्रशस्ति पत्र तथा मेडल प्रदान किया जिन्होंने यह दौड़ पूरी की।

हाफ मैराथन दौड़ में महिला वर्ग में रिंपी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर₹15000 का नगद पुरस्कार प्राप्त किया, दूसरा स्थान अंजलि ने प्राप्त किया तथा ₹10000 का नगद पुरस्कार प्राप्त किया, तीसरा स्थान करीना ने प्राप्त कर₹5000 का नगद पुरस्कार प्राप्त किया।

वहीं पुरुष वर्ग में अश्वनी सैनी ने प्रथमस्थान प्राप्त कर₹15000 का नगद पुरस्कार प्राप्त किया, दूसरा स्थान त्रिभुवन प्राप्त कर₹10000 का नगद पुरस्कार प्राप्त किया, तीसरा स्थान प्रदीप कुमार ने प्राप्त कर₹5000 का नगद पुरस्कार प्राप्त किया

वही 50 वर्ष से ऊपर वर्ग के आयु प्रतिभागियों में मुकेश राणा प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान गोपाल कृष्ण रहे।

अंडर 18 आयु वर्ग में जुबेर ने दौड़ पूरी की।

10 किलोमीटर 18 से 50 आयु वर्ग में वर्ग में जी मुक्कू प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान अमित तथा तृतीय स्थान पर विनायक सैनी रहे। महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राची, दूसरे स्थान पर हर्षिनी तथा तीसरे स्थान पर अंशु रही।

अंडर 18 पुरुष वर्ग में 5 किलोमीटर में बादल कुमार प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान मनजीत सिंह तथा तीसरे स्थान पर दीपक सैनी रहे।

महिला वर्ग में मनीष भारद्वाज प्रथम स्थान, स्थान पर मेघा तथा तृतीय स्थान पर आरजू रही।

इस आयोजन में उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ला, सीईओ कैंट बोर्ड विशाल सारस्वत, पंकज राजपूत, जितिन त्यागी, मनोज पांडे, ब्लाक खंड शिक्षा अधिकारी मिराज अहमद ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।

वही इस आयोजन में डॉक्टर आलोक पांडे, मुकेश भट्ट, प्रदीप चौधरी, प्रदीप कुकरेती, समीर, आलोक कुमार द्विवेदी, दीपा कौशिक, आदि खेल प्रेमियों ने भाग लेकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular