Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeSportsबहादराबाद में संपन हुई ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता

बहादराबाद में संपन हुई ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता

हरिद्वार :- 23 फरवरी ,

नेहरू युवा केंद्र के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम दुर्गागढ़ में संपन्न हुआ जिसमें निम्न खेलों का आयोजन किया गया जैसे कबड्डी बालक एवं बालिका वर्ग तथा रनिंग 400 मी वह 800 मी बालक वर्ग तथा 200 मी वेज 400 मी बालिका वर्ग व बालिका वर्ग में खो-खो तथा बालक वर्ग में वॉलीबॉल का आयोजन किया गया तथा अकादमी संरक्षक मास्टर गुरु प्रसाद जोशी ने बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया और उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी जिसका शुभारंभ क्षेत्र पंचायत सदस्य  कोमल चौहान व जिला महामंत्री युवा मोर्चा नितिन चौहान वह महंत सोमनाथ ने किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला मंत्री युवा मोर्चा नितिन चौहान ने युवाओं को प्रतिभा विजेता खिलाड़ी को ट्रॉफी वह मेडल पहन कर बच्चों का सम्मान किया।

इस खेल का आयोजन अंकुल चौहान ब्लॉक  बहादराबाद वह प्रेरणा सैनी के द्वारा नेहरू युवा केंद्र के नेतृत्व में हुआ तथा जिला युवा अधिकारी  शैलेश भट्ट के निर्देश अनुसार यह खेल संपन्न हुआ ।

जिसमें विजेता टीम कबड्डी में बालिका वर्ग बी के सपोर्ट एकेडमी दुर्गागढ़ वह प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बालक वर्ग में नितिन टांडा भक्तमाल क्लब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वह वॉलीबॉल में बहादराबाद क्लब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, तथा रनिंग में प्रियांशी चौहान ने 200 मीटर में प्रथम करिश्मा 400 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया 800 मीटर में रचित ने तीर्थ स्थान प्राप्त किया इस आयोजन को सफल बनाने में निम्न ऑफिशिएलों का सहयोग रहा जैसे अब्दुल रहमान, अंकित जीसुमित चौधरी जी प्रीतम, मनोज मलिक ,आकाश, अंजलि, प्रीति, अनीता आंचल आदि।

RELATED ARTICLES

Most Popular