रुड़की,
विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता जो कि भारत देश में संपन्न हुई यह प्रतियोगिता अपने में अनूठी प्रतियोगिता के रूप में जानी जाएगी इस प्रतियोगिता में अफगानिस्तान, बांग्लादेश तथा नीदरलैंड की टीम ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से इंग्लैंड श्रीलंका तथा पाकिस्तान के खेल को प्रभावित किया।
इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम पूरी प्रतियोगिता में अद्भुत प्रदर्शन कर करीब एक मिलियन दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही परंतु फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने उसे छह विकेट से हराकर विजेता बनने का सौभाग्य प्राप्त किया प्रतियोगिता के फाइनल तक पहुंचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम को संघर्ष का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली रोहित शर्मा श्रेयस अय्यर तथा शुभम गिलकी अद्भुत प्रदर्शन से तथा गेंदबाज मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, सिराज तथा ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की जबरदस्त प्रदर्शन सभी खेल प्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया।
मोहम्मद शमी ने पूरे प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा विकेट लिया तथा विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाएं।
विश्व कप क्रिकेट के दौरान लोगों के जुनून का परिचय अहमदाबाद फाइनल मैच में भी देखने को मिला एक-एक रन पर बजती तालियां टीम के लिए औषधि का काम कर रही थी।
यह विश्व कप लंबे समय तक याद रखा जाएगा फाइनल मैच में वायु सेवा के विमान ने सलामी दी तथा पहली बार संगीत नृत्य का भी रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
फाइनल मैच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा आस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस ने साथ बैठकर देखा ।
वही इस प्रतियोगिता में भारतीय क्रिकेट संघ को जबरदस्त आर्थिक लाभ हुआ।
पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप विजेता बनने का गौरव हासिल किया भारतीय क्रिकेट टीम की जबरदस्त प्रदर्शन को आखिरकार विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया ने रोककर छठी बार विश्व कप विजेता बना।
यह विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता अपने में अनूठी प्रतियोगिता के रूप में लंबे समय तक याद की जाएगी।