देहरादूनरू 5 सितंबर ,
बागेश्वर उप चुनाव पर भाजपा का दावा, 8 सितंबर को उगेगा विकास का सूरज,
भाजपा ने सनातन धर्म को लेकर कांग्रेस नेता उदयनिधि स्टालिन और प्रियांक खड़गे के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए प्रदेश कांग्रेस नेताओं की चुप्पी को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया।प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पूरे विवाद पर प्रदेश कांग्रेस नेताओं की चुप्पी पर निशाना साधते हुए कहा कि तमिलनाडु के मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे ने सनातन धर्म का अपमान कर स्पष्ट कर दिया है कि मुंबई में I. N. D. I . A की बैठक में नेता तो तय नहीं हुआ, लेकिन हिंदू धर्म के प्रति नफरत की नीति अवश्य तय हो गई।
भट्ट ने कहा कि देवभूमि की पहचान दुनिया भर में सनातन धर्म के ध्वजवाहक की है, लेकिन अफसोस है कि कोई कांग्रेस नेता विरोध करने की हिम्मत नही जुटा पा रहा है। यही कांग्रेसी सुविधावादी हिंदू बनकर मंदिर मंदिर घूमने का ढोंग करते है और जब असल प्रतिवाद करने का समय होता है तो वह चुप्पी साध लेते हैं। भट्ट ने कहा कि उत्तराखंडियो पर थूकने वाले कथित बयानों से अपमानित करने के बाद अब एक बार फिर सनातन का अपमान किया जा रहा है और कांग्रेस चुप है। जबकि इस सच्चाई से वे भी अच्छी तरह से वाकिफ है कि उनके गठबंधन की नीति ही सनातन धर्म को समाप्त करना है और प्रदेश के नेता आलाकमान की हां में हां मिला रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की चुप्पी अथवा बोलने का कोई फर्क नही पड़ता, क्योंकि सनातन धर्म अनादि काल से शास्वत है और शास्वत रहेगा।
कांग्रेस के दुष्प्रचार के बाद भी जनता ने दिया विकास पर सकारात्मक वोट,
भाजपा ने बागेश्वर उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने पर प्रसन्नता जताते हुए रिकॉर्ड मतों से जीतने का दावा किया है ।प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की तरफ से जारी बयान में चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए बागेश्वर जी जनता, चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन को बधाई दी है । उन्होंने दावा करते हुए कहा, जिस तरह से जनता ने उत्साहपूर्वक बढ़चढ़ कर मतदान किया है वो भाजपा सरकार के कामों पर मुहर लगाने का स्पष्ट संकेत है । अब तक तमाम पोलिंग बूथों से जो जानकारी मिल रही है उसके आधार पर पार्टी प्रत्याशी पार्वती दास का रिकॉर्ड मतों से जीतना तय है ।
जनता का एक एक वोट स्वर्गीय चंदन रामदास के क्षेत्रीय विकास में दिए योगदान के प्रति श्रद्धांजलि और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के प्रति विश्वास को लेकर ईवीएम में दर्ज हुआ है । उन्होंने दावा करते हुए कहा, 8 अगस्त का दिन बागेश्वर की जनता के लिए विकास का सूरज लेकर आएगा जिसकी रोशनी में क्षेत्रीय विकास को लेकर स्वर्गीय रामदास के अधूरे सपनों को पूरा किया जाएगा । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस समेत विपक्ष ने चुनाव में मतदाताओं को झूठे आरोपों से दिग्भ्रमित करने की कोशिश की लेकिन बागेश्वर ने विकास के मुद्दे पर सकारात्मक वोट दिया है ।