देहरादून: 26 अगस्त
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के सानिध्य में उनके आवास पर पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री रहे सुरेश आर्य ने भाजपा की सदस्यता ली ।
सुरेश आर्य 1984 से 1989 तक पहली बार उत्तर प्रदेश की खटीमा विधानसभा से विधायक चुने गए।
1996 में दूसरी बार भाजपा के प्रत्याशी रहे तथा कांग्रेस के प्रत्याशी श्री यशपाल आर्य को हराकर दुबारा विधायक चुने गए।
सुरेश आर्य जी उत्तराखंड की प्रथम अंतरिम सरकार में मंत्री रहे।
आर्य की धर्मपत्नी बीना आर्य नैनीताल जिला पंचायत की अध्यक्ष भी रही हैं।
भारत के गृह मंत्रालय द्वारा राजभाषा विभाग की समिति का पुनर्गठन किया गया है। हिंदी सलाहकार समिति में इसके अध्यक्ष केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह है। उनमें टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को सदस्य बनाया गया है। इस समिति के अन्य सदस्यों में राज्य सहकारिता मंत्री बीएल वर्मा तथा संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा नामित सांसद रमेश बिधूड़ी, कमलेश पासवान, सुरेंद्र सिंह नगर तथा डॉक्टर के लक्ष्मण के नाम शामिल है।
संसदीय राजभाषा समिति द्वारा जिन लोगों को नामित किया गया है उनमें दुर्गादास, माला राजलक्ष्मी शाह तथा केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद द्वारा नामित डॉक्टर स्वीटी अग्रवाल एवं अखिल भारतीय हिंदी संस्था संघ द्वारा नामित डॉ मनोज सालपेकर के नाम शामिल है।
सहकारिता एवं गृह मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति में माला राज्य लक्ष्मी शाह को नामित करना उत्तराखंड के महत्व को दर्शाता है, इससे यह भी पता चलता है कि माला राज्य लक्ष्मी शाह उन प्रखर सांसदों में से है ,जो हिंदी के विकास के लिए निरंतर कार्य करते हैं। माला राज्य लक्ष्मी शाह ने केंद्रीय गृहमंत्री का आभार प्रदर्शन किया है कि उन्होंने इस संसदीय समिति में उन्हें नामित किया है।