Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeNationalअडवाणी को भारत रत्न राष्ट्रवादी विचारधारा का सम्मान: भट्ट

अडवाणी को भारत रत्न राष्ट्रवादी विचारधारा का सम्मान: भट्ट

देहरादून 3 फरवरी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने  लालकृष्ण आडवाणी को भारतरत्न दिए जाने को राष्ट्रवादी विचारधारा का सम्मान बताया है । साथ ही कहा कि वह जनसरोकारों एवं जनाकांक्षाओं को वैचारिक सिद्धांतों में शामिल कर, राजनीति की नई धारा के पुरोधा में एक रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखकर राजनीति को समाज के सकारात्मक बदलाव का माध्यम बनाया।

भारतरत्न स्वर्गीय अटल जी के साथ उन्होंने भारत के सांस्कृतिक एवं धार्मिक पुनर्जागरण के आंदोलन में जन जन की सहभागिता सुनिश्चित की । राजनीति में मूल्यों एवं सिद्धांतों को प्रतिस्थापित करने तथा आपातकाल में लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष और धर्म एवं संस्कृति को राजनैतिक मर्यादा से संबद्ध करने के लिए उनके योगदान का प्रतिफल भारतरत्न है । भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष मार्गदर्शक और नेता होने के कारण उनका सम्मान पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता के लिए अद्भुत गर्व का अवसर है ।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular