Monday, December 8, 2025
spot_img
HomeHaldwaniहल्द्वानी जाना है तो चुकाने पड़ेगें एक हजार रुपये

हल्द्वानी जाना है तो चुकाने पड़ेगें एक हजार रुपये

अल्मोड़ा में टैक्सी चालकों की मनमानी से यात्री हुए हलकान,

रोडवेज और केमू बसों में सीट पाने के लिए भी यात्रियों की मारामारी

हल्द्वानी समेत अन्य रूटों पर टैक्सी चालकों द्वारा मनमान किराया वसूला जा रहा है। इससे यात्रियों की जेब ढीली होने के साथ ही तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं टैक्सी चालक हल्द्वानी जाने के लिए यात्रियों से एक हजार रुपये तक मनमाना किराया वसूल रहे है।
दरअसल, दीवाली पर्व के बाद प्रवासियों का गंतव्य को लौटने का सीलसिला जारी है। स्टेशन में यात्रियों की इन दिनो भीड़ जुट रही है। लेकिन यात्रियों की मजबूरी का टैक्सी चालक जमकर फायदा उठा रहे है। हालत यह है कि टैक्सी चालक हल्द्वानी तक के सफर के लिए प्रति यात्री एक हजार रुपये वसूल रहे है। जबकि हल्द्वानी तक का किराया करीब 400 रुपये है। जबकि अन्य रूटों पर भी टैक्सी संचालक यात्रियों से दोगुना किराया वसूल रहे हैं, जिससे यात्रियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। आपके अपने प्रिय समाचार पत्र अमृत विचार ने रविवार को नगर के टैक्सी स्टैड समेत रोडवेज और केमू स्टेशन में यात्रियों से बातचीत की। इस दौरान यात्री भूमित सिंह, गणेश रावत, हरीश चंद्र, अनिता बिष्ट, हषित दुर्गापाल आदि ने बताया कि वह सुबह सात बजे टैक्सी स्टैड पहुंच गए थे। उन्होंने हल्द्वानी जाना था, बताया कि टैक्सी चालक हल्द्वानी जाने के लिए एक हजार रुपये किराया वसूल रहे है। जबकि अन्य यात्रियों ने मनमाना किराया वसूलने की शिकायत की है।

बसों में सीट पाने के लिए टूट पड़े यात्रा

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा रोडवेज और केमू स्टेशनों में पर रविवार को बसों में सीट पाने के लिए यात्रियों की होड़ रही। यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर बसे कम पड़ गई तो रोडवेज ने कई रूटों पर अतिरिक्त बस का संचालन किया। वहीं, बसों में पहले सीट पाने के लिए यात्रियों में होड़ रही। जबकि ग्रामीण रूटों पर आने जाने के लिए यात्रियों को वाहनों के लिए भटकना पड़ा।

नियमों का पालन ना करने वालों पर होगी कार्यवाई

सभी रूटों पर सख्ती से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ओवर लोडिंग पर भी कई चालकों पर कार्रवाई की गई है। संचालकों और चालको को नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है।

-अनिता चंद, आरटीओ अल्मोड़ा।

RELATED ARTICLES

Most Popular