Monday, December 8, 2025
spot_img
HomeHaldwaniसुरक्षा, सेवा और जनसुविधा पर होगा विशेष फोकस: डॉ मंजूनाथ

सुरक्षा, सेवा और जनसुविधा पर होगा विशेष फोकस: डॉ मंजूनाथ

नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने जनपद आगमन के बाद कार्यभार ग्रहण किया और पुलिस अधिकारियों, पत्रकारों तथा संभ्रांत नागरिकों से रूबरू होकर सुरक्षा, सेवा और जनसुविधा पर जोर दिया।
डॉ. मंजूनाथ ने जनपद पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों, थाना/चौकी और शाखा प्रभारी के साथ गोष्ठी आयोजित की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि थाने में आने वाले शिकायतकर्ताओं, पर्यटकों और आमजन के साथ विनम्र व्यवहार किया जाए और कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने दायित्व का पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि टीमवर्क और मित्रता, सेवा एवं सुरक्षा का चरितार्थ करते हुए ही पुलिस का उद्देश्य पूरा होगा।
गोष्ठी में डॉ. जगदीश चंद्र (एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल), मनोज कत्याल (एसपी हल्द्वानी), श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल (सीओ लालकुआं), नितिन लोहनी (सिटी हल्द्वानी), सुमित पांडे (सीओ रामनगर), अमित कुमार (सीओ नैनीताल) सहित अन्य थाना एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर डॉ. मंजूनाथ ने पत्रकार बंधुओं से वार्ता करते हुए कहा कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा और युवाओं को नशे के जाल से बचाने के लिए तस्करों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता के सहयोग पर जोर देते हुए कहा कि नैनीताल पुलिस पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्व का पालन करेगी।
एसएसपी ने कोतवाली परिसर के सभागार में जनपद के वरिष्ठ नागरिकों, व्यापारिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी वार्ता की। उन्होंने कहा कि समाज में सुरक्षा, जागरूकता और पारदर्शिता का वातावरण बनाने के लिए पुलिस और जनता का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।

RELATED ARTICLES

Most Popular