संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किए जाने के अवसर पर उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के सभी जनपदों में सहकारिता मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में हल्द्वानी के एम बी इंटर कॉलेज मैदान में सात दिवसीय सहकारिता मेला मंगलवार को नैनीताल-उधमसिंह नगर क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया।
मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट और अति विशिष्ट अतिथि सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मैदान में लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और उद्घाटन समारोह में भाग लिया। अपने संबोधन में सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सहकारिता मेले का उद्देश्य ग्रामीण आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देना, किसानों, महिला स्वयं-सहायता समूहों और उद्यमियों को नई पहचान दिलाना तथा उनके उत्पादों को स्थायी बाजार उपलब्ध कराना है।
सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य में दीनदयाल उपाध्याय किसान योजना और अटल आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, और वर्तमान में यह संख्या 15 लाख हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों और महिला समूहों को 0 प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया है। अब तक 8000 करोड़ रुपए किसानों को और 8200 महिला समूहों को 5-5 लाख रुपये तक ऋण प्रदान किया जा चुका है।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में मोटा अनाज को बढ़ावा दिया जा रहा है, सहकारिता विभाग के माध्यम से 50 किलो मड़वा की खरीद की जा रही है। वर्ष 2017 में 57 करोड़ घाटे में चल रहे सहकारिता विभाग ने आज 300 करोड़ का लाभ अर्जित कर लिया है। प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक उत्पाद की ब्रांडिंग कर देश-विदेश तक पहुँचाने की योजना भी बनाई जा रही है।
सहकारिता मंत्री ने आगे तीन नई योजनाओं का ऐलान किया कि बुजुर्ग, महिला और युवा समूहों को भारत यात्रा के लिए 2 लाख तक का ऋण, महिलाओं को 21,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक स्वरोजगार हेतु ऋण, और फल-सब्जी फड़ आदि लगाने वाले अंत्योदय परिवार के लोगों को त्वरित सामग्री क्रय हेतु कम ब्याज पर ऋण प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में कृषि, उद्यान, पशुपालन, डेयरी, हस्तशिल्प, जैविक उत्पाद और विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए गए। मेले में आँचल कला केंद्र की टीम ने परंपरागत लोक संस्कृति और लोकगीतों के माध्यम से स्वागत किया। इस अवसर पर विभिन्न कुल 12 लाभार्थियों को चेक प्रदान किए गए।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, सहकारी बैंक के एमडी प्रदीप मल्होत्रा, संयुक्त निबंधक नीरज बेलवाल, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


