Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeGadhwalसमय से पहले ही दिया जा चुका पीड़ितों को आपदा का मुआवजा...

समय से पहले ही दिया जा चुका पीड़ितों को आपदा का मुआवजा :प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल

देहरादून,

केदारनाथ में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 10 हजार से अधिक फंसे तीर्थयात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है,तो वही टिहरी जिले में ऐसी आपदा आई जिसने कई लोगों के आशियानों को उजाड़ दिया और कई लोग एक झटके में बेघर हो गए, इसके साथ ही उत्तरकाशी में एक सप्ताह में गंगोत्री धाम में रविवार दोपहर को तीसरी बार भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ गया, नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण गंगा, स्नान घाट और आरती स्थल भी जल मग्न हो गए, जिसके बाद उत्तरकाशी और टिहरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि गंगोत्री और यमुनोत्री में जलस्तर बड़ा है अधिकारीयों को निरीक्षण के लिए निर्देशित कर दिया गया है, वही प्रभारी मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरकाशी जिले में कोई भी कैजुअल्टी नहीं हुई है हालांकि पशु हानि हुई है लेकिन मुआवजा दिया जा चुका है,,

वही टिहरी जिले में आई आपदा के बाद जो कैजुअल्टी और जो पशु हानि हुई थी उनको समय से पहले ही मुआवजा दिया जा चुका है, और जिन परिवारों को शिफ्ट किया गया है वहां पर रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है और सड़कों को दुरुस्त करने का कार्य भी किया जा रहा है, कैबिनेट मंत्री ने प्रेमचंद अग्रवाल ने अपील की है कि मानसून के दौरान आपदा की स्थिति में सचेत रहें।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular