ऋषिकेश /मुनिकेरेती,
कांवड़ यात्रा के चलते मुनिकेरेती थाने में सीओ नरेंद्र नागर ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। पुलिस से व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लेकर कई दिशा निर्देश दिए।
शुक्रवार को मुनिकीरेती थाने में नरेंद्र नगर के सीओ अस्मिता ममगाई पहुंची। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कावड़ यात्रा को लेकर बैठक की। बैठक में सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। पुलिस अधिकारियों से उनकी समस्याओं को भी सुना। सीओ अस्मिता ममगाई ने बताया कि फीडबैक में सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त होने की जानकारी मिली है। 27 जुलाई को पंचक खत्म हो जाएगा। इसके बाद कावड़ियों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा। इसलिए पुलिस कर्मियों को अपने ड्यूटी पॉइंट पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। कावड़ियों से मधुर व्यवहार करने के लिए भी निर्देशित किया है। इसके अलावा पहाड़ों में लगातार हुई बारिश की वजह से गंगा और सहायक नदियां उफान पर आने की संभावना बनी है। इसलिए कांवड़ियों को सुरक्षित गंगा घाटों पर ही सुरक्षा उपाय अपनाते हुए गंगाजल लेने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है। बैठक में इंस्पेक्टर रितेश शाह वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडे सहित चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।