संवाददाता(टिहरी),
तिनगढ़ गांव का विस्थापन शुरू, धामी ने की प्रभावितों से मुलाकात
प्राकृतिक आपदा में धैर्य और सहयोग की अपील: मुख्यमंत्री धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को टिहरी के अस्थाई राहत शिविर राजकीय इंटर कॉलेज विनक खाल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और विकलांगों के लिए उचित प्रबंध के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार इस मुश्किल घड़ी में प्रभावितों के साथ खड़ी हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि तिनगढ़ गांव का विस्थापन शुरू हो गया है और अन्य गांवों का सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन की त्वरित राहत प्रदान करने के प्रयासों की सराहना की और कहा कि आपदा सुरक्षा कार्यों में धन की कमी नहीं आएगी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि तिनगढ़ गांव के पुनर्वास के लिए भूगर्भीय सर्वे और सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है।