Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeGadhwalउत्तराखंड वन विभाग की मनमानी खिलाफ बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह...

उत्तराखंड वन विभाग की मनमानी खिलाफ बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह ने बाल आयोग के अध्यक्ष को सोपा ज्ञापन

देहरादून,

उत्तराखंड में अधिकारियों की इस कदर बढ़ चुकी है कि अब अधिकारियों को ना तो विभागीय मंत्री का खौफ है और न ही प्रदेश के मुख्या का ऐसा ही एक मामला श्रीनगर का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें श्री नगर में आदम खोर गुलदार को लेकर डीएफओ को शिकायत करने के लिए मिलने के लिए फोन किया तो डीएफओ साहब अपनी कुर्सी की गर्मी दिखते हुए शिकायत करता को हड़काते हुए नजर आए और कानूनी कार्यवाही करने की धमकी तक दे डाली।

जिसके बाद सुरेश सिंह, प्रदेश प्रवक्ता, उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के नेतृत्व में  सी0पी0सिंह, अरविन्द पंवार, संजय चैहान, जशपाल व मनदीप राणा द्वारा उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के कार्यालय में म अध्यक्ष डा0 गीता खन्ना को भेंट कर ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में उनके द्वारा जनपद पौडी गढवाल के श्रीनगर परिक्षेत्र में आदमखोर गुुलदार द्वारा कई मासूम बच्चों का निवाला बनाये जाने, स्थाई वन चैकी बनाने एवं उचित कार्यवाही किये जाने हेतु अनुरोध किया गया। प्रदेश प्रवक्ता द्वारा अवगत कराया गया कि विगत कई दिनों से श्रीनगर एंव आस-पास के परिक्षेत्र में आदमखोर गुलदार का आतंक बना हुआ है, जो कई मासूम व दूध मुंहे बच्चों को अपना निवाला बना चुका है। इसकी सूचना वन विभाग को दिये जाने के उपरान्त भी कोई कार्यवाही अमल मंे नही लायी गई है। इस सम्बन्ध में प्रतिनिधि मण्डल द्वारा प्रकरण पर तत्काल उचित कार्यवाही करते हुये श्रीनगर में स्थाई वन चैकी बनाने, गुलदार संभावित क्षेत्रों में लाईट्स एंव सीसीटीवी की उचित व्यवस्था तथा वन कर्मियों की रात्रि गस्त सुनिश्चित कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया है।
अध्यक्ष  द्वारा आयोग स्तर से वन विभाग निर्देशित करते हुये प्रकरण पर त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु आवश्वासन दिया गया। इस दौरान सदस्य विनोद कपरवाण, एस0के0 सिंह अनुसचिव उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular