थत्यूड़,
तहसील धनोल्टी के अंतर्गत जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ के सरस्वती शिशु मंदिर में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विद्यालय के छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहनों द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एक दिन पूर्व श्री कृष्णा रूप सज्जा एवं श्री कृष्ण झांकी यात्रा के साथ सरस्वती शिशु मंदिर से मुख्य बाजार थत्यूड़, सूक्तियाणा व ढाणा बाजार तक झांकी निकाली गई जिसमें कई नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधा श्री कृष्ण का रूप सजाकर झांकी के साथ भजन गाते हुए चल रहे थे जो मुख्य आकर्षण का केंद्र था।
तत्पश्चा सभी भैया बहनों द्वारा विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश्वर प्रसाद बड़वानी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से बच्चों में अपने संस्कृति को निखारने और संरक्षण करने की प्रेरणा मिलती है। सभी अभिभावकों का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि अभिभावकों ने अपने नन्हे मुन्ने बच्चों को आकर्षक व शुभ शोभित ढंग से सजाकर बच्चों को विद्यालय में भेजा।
इस अवसर पर कमलेश्वर प्रसाद बडोनी प्रधानाचार्य ,सोहनलाल चमोली, गोविंद राम बिजलवान, कमलेश उनियाल, गौतम नेगी, प्रदीप भंडारी ,राजेंद्र सेमवाल ,संगीता पवार, संध्या नौटियाल, पूजा पर,मार अंजू, आदि लोग उपस्थित रहे।,