Friday, January 3, 2025
spot_img
HomeDehradunसमाज में अध्ययन शीलता व लेखन विधा को ओर अधिक मजबूत करने...

समाज में अध्ययन शीलता व लेखन विधा को ओर अधिक मजबूत करने की आवश्यकताः ऋतु

देहरादून।

विधानसभा अध्यक्ष, ऋतु खण्डूडी भूषण ने विधानसभा सभागार में प्रेरणास्रोत पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि आज समाज में अध्ययनशीलता व लेखन विधा को ओर अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है ।

विधानसभा अध्यक्ष ने डाक्टर रविन्द्र कुमार सैनी द्वारा लिखे काव्य संग्रह प्रेरणास्रोत जिसमें उन्होंने एक सौ ग्यारह व्यक्तियों के जीवन पर कविताएं है और इन सभी महानभावों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने को स्थापित किया व इनके जीवन से लेखक ने कुछ न कुछ प्रेरणा प्राप्त की होगी और ऐसे सभी प्रेरणाप्रद व्यक्तियों के जीवन में कोई न कोई सदगुण रहा होगा इसलिए यह लोग पुस्तक का अंश बन पाये।

उन्होंने कहा कि हमें भी अपने जीवन की किसी न किसी एक विधा में विशेष योग्यता रखनी होगी । विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी बताया कि वर्तमान पीढ़ी में स्वाध्याय व अध्ययन की प्रवृत्ति कम होती जा रही है। उन्होंने कहा कि आज हम केवल गुगल के ज्ञान पर ही निर्भर हो रहे है जो हमारे जैसे विकसित समाज के लिये अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि साहित्य सृजन से ही समाज को जागरूक व स्वस्थ मानव संसाधन मिल सकते है और इसके साथ ही अच्छी पुस्तकें हमारे समाज का चित्र भी बदल सकती है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular