देहरादून,
*नियम विरुद्ध तरीके, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले टेंपो,ई-रिक्शा, विक्रम वाहनो पर दून पुलिस ने की कार्यवाही,
देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में संचालित टेंपो, ई-रिक्शा,विक्रम के सत्यापन के दिये थे निर्देश,
*अभियान के दौरान पुलिस द्वारा 1301 टेंपो, ई-रिक्शा, विक्रम वाहनो का किया सत्यापन,
*बिना परमिट , यातयात नियमों उल्लंघन करने वाले 24 टेंपो, ई-रिक्शा, विक्रम वाहनो को किया सीज, 345 वाहनो के विरुद्ध की चालानी कार्यवाही,
यातायात व्यवस्था में प्रभावी सुधार हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से चल रहे टेंपो/ ई-रिक्शा/ विक्रम आदि के सत्यापन हेतु 02 दिवस का सत्यापन अभियान चलाने तथा नियम विरुद्ध तरीके से संचालित,यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले टेंपो, ई-रिक्शा,विक्रम आदि के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे, उक्त निर्देशों के क्रम में जनपद में टेंपो, ई-रिक्शा, विक्रम वाहनों की चेकिंग हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस द्वारा नगर व देहात क्षेत्र में चल रहे 1301 विक्रम, टेंपो,ई- रिक्शा का सत्यापन करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन कर संचालित हो रहे 24 ऑटो,ई रिक्शा को सीज किया गया, साथ ही यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 42 विक्रम, ई रिक्शा के न्यायालय के चालान तथा 303 टेंपो, ई-रिक्शा,विक्रम के MV Act में चालान शुल्क वसूला गया।