देहरादून/ हल्द्वानी: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर को हुए ब्लास्ट के मामले में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने शनिवार को हल्द्वानी और नैनीताल में छापेमारी और पूछताछ की। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में की गई छापेमारी में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था। इनके इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर एनआईए की टीम नैनीताल के तल्लीताल हरीनगर वार्ड में पहुंची और मस्जिद के इमाम से करीब तीन घंटे तक विस्तृत पूछताछ की।
जानकारी के अनुसार, नैनीताल और हल्द्वानी से मिले सुराग दिल्ली धमाके के संदर्भ में अहम माने जा रहे हैं। हालांकि, एनआईए और स्थानीय पुलिस ने हिरासत में लिए गए संदिग्धों और उनसे प्राप्त जानकारी के संबंध में कोई खुलासा नहीं किया है।
स्थानीय पुलिस ने नैनीताल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। शहर के मुख्य मार्गों, एंट्री पॉइंट्स और संवेदनशील इलाकों में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी बता रहे हैं कि पहचान सत्यापन, वाहनों की तलाशी और संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी को प्राथमिकता दी जा रही है। नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को देने की अपील की गई है।
देहरादून में एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पूरे जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस की टीमों ने सीमावर्ती चेक पोस्टों और आंतरिक मार्गों पर आने-जाने वाले 1400 से अधिक वाहनों और 2700 से अधिक व्यक्तियों की तलाशी ली। बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों से पूछताछ कर आवश्यक सत्यापन किया गया।
एनआईए की टीम ने दिल्ली ब्लास्ट में संदिग्ध आतंकी उमर की कॉल डिटेल्स भी खंगाली हैं। इस कॉल डिटेल से मिले सुराग के आधार पर हल्द्वानी के दो लोगों को हिरासत में लिया गया। नैनीताल में पूछताछ किए गए एक अन्य संदिग्ध से जानकारी जुटाई जा रही है।
दिल्ली ब्लास्ट की जांच में उत्तराखंड की भूमिका अहम
10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार ब्लास्ट में आठ लोगों की मौत हुई और 20 से अधिक घायल हुए। इसमें उत्तराखंड का एक युवक भी घायल हुआ था। एनआईए इस मामले की गहन जांच कर रही है और अभी तक कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। हल्द्वानी और नैनीताल से प्राप्त इनपुट को जोड़कर पूरे मामले की कड़ियों को खंगाला जा रहा है।
3 मस्जिद इमाम और एक इलेक्ट्रीशियन हिरासत में
हल्द्वानी: सूत्रों की जानकारी के अनुसार दिल्ली ब्लास्ट मामले में जांच के दायरे नैनीताल जिले तक फैल रहे हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), दिल्ली पुलिस, एसटीएफ और जिले की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में स्थित बिलाल मस्जिद के इमाम मौलाना मो. आसिम कासमी और इलेक्ट्रीशियन नजर कमाल को हिरासत में लिया है।
इसी क्रम में नैनीताल के तल्लीताल पुलिस ने बूचड़खाना स्थित मस्जिद के मौलाना मोहम्मद नईम को भी हिरासत में लिया है। अधिकारी इस कार्रवाई को मामले की गंभीरता और जांच के व्यापकता के हिस्से के रूप में बता रहे हैं।
अधिकारियों का कहना है कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है और दिल्ली ब्लास्ट की जांच में उनके किसी भी संभावित कनेक्शन को तल्लीनता से खंगाला जा रहा है।


