Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeDehradunनगर पालिका परिषद मसूरी के अधिशासी अधिकारी 25 लाख का किया मानहानि...

नगर पालिका परिषद मसूरी के अधिशासी अधिकारी 25 लाख का किया मानहानि का दावा

(संवाददाता)मसूरी,

नगर पालिका परिषद मसूरी के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी द्वारा प्रदीप भंडारी पर 25 लाख रुपए की मानहानि का दावा किया गया है, प्रदीप भंडारी द्वारा एक प्रेस वार्ता में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी पर 75 लख रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है, जिस पर अधिशासी अधिकारी द्वारा प्रदीप भंडारी के खिलाफ नोटिस जारी कर मानहानि का दावा पेश किया गया है।
प्रदीप भंडारी द्वारा झड़ीपानी में बनी गौशाला में घोटाले का आरोप लगाया गया जिसमें उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मसूरी को मुख्य आरोपी बताया गया जिस पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी द्वारा कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए 7 दिन के भीतर इसका खंडन कर अपना पक्ष रखने के साथ ही 15 दिनों के भीतर 25 लाख रुपए के मुआवजे की राशि जमा करने को कहा गया है।
अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि बोर्ड बैठक में गौशाला का प्रस्ताव पारित किया गया था और उस समय नगर पालिका में उनकी तैनाती नहीं हुई थी उनके ऊपर जानकारी के अभाव में आरोप लगाए गए हैं जिससे उनकी छवि धूमिल हुई है और यदि उनके द्वारा इसका खंडन नहीं किया गया तो उन्हें मजबूरन न्यायालय की शरण जाना पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular