देहरादून,
राजधानी एवं आसपास के क्षेत्रों में सुबह तेज हवाओं के बीच झमाझम बारिश ने ठंड बढ़ाकर तापमान में गिरावट आ गई है और वहीं दूसरी ओर ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है। वहीं ठिठुरन भी बढ़ गई है तथा जगह जगह लोग अलाव सेकते हुए नजर आ रहे है।
यहां राजधानी सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह हुई झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट आ गई है और वहीं दूसरी ओर मौसम सुहावना हो गया है और प्रदेश के अनेक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने से पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने पहंुच रहे है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने पूर्व में संभावना जता दी थी कि प्रदेश भर में झमाझम बारिश एवं बर्फबारी की पूरी संभावना है और इससे ठंड का प्रकोप भी बढ़ेगा।
वहीं मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए इन जनपदों में कहीं-कहीं छिछला कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की गई थी और इसके साथ ही साथ ही मौसम विभाग ने 15 जनवरी तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया था और आज राज्य के 2500 मीटर है उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी की संभावना बताई गई जो सत्य साबित हुई।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा मौसम विभाग ने राज्य के टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल,चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, तथा हरिद्वार जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी करते आज कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बरसात होने की संभावना व्यक्त की गई थी और 12 जनवरी को गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने से कहीं-कहीं जान माल की हानि होने की भी संभावना व्यक्त की तथा लोगों से आकाशीय बिजली के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की भी बात कही। वहीं दूसरी ओर तेज हवायें चली।
वहीं दूसरी ओर बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनौत्री सहित थराली के आसपास के क्षेत्रों में सुबह सुबह हुई झमाझम बारिश ने ठंड में एकाएक इजाफा कर दिया है सुबह हुई बारिश से जहां निचले इलाकों में ठंड बढ़ी है और वहीं चमोली जिले के दिवालीखाली, थराली और देवाल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से ऊंची पहाड़ियां बर्फ के आगोश में हैं और यहां पर कई रमणीक स्थलों ने सफेद बर्फ की चादर ओढ़ ली है। वहीं पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने पहंुचे।