Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeDehradunडबल इंजन सरकार के काम और राष्ट्रवादी विचारों का समर्थन करे जनता:...

डबल इंजन सरकार के काम और राष्ट्रवादी विचारों का समर्थन करे जनता: त्रिवेंद्र सिंह रावत

देहरादून 14 नवंबर।

केदारनाथ उपचुनाव प्रचार में शामिल भाजपा दिग्गजों ने घाटी को भगवामय कर दिया है। इसी क्रम में पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत ने डबल इंजन सरकार के कामों और राष्ट्रवादी विचारों को समर्थन देने की अपील की है।

उन्होंने केदारनाथ विधानसभा में आज बावई और स्वारी ग्वांस गांवों में पार्टी प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, आप सभी को पार्टी और प्रत्याशी दोनों को ध्यान से परखना चाहिए। क्योंकि एक तरफ भाजपा और उनकी प्रत्याशी है, जो विचारों, व्यवहारों, सिद्धांतों, सक्रियता और जनता के सुख दुख की साथी हैं। वहीं दूसरी और न तो पार्टी सही है और न ही उनका प्रत्याशी। अपने मुख्यमंत्रीकाल की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, आज के कॉन्ग्रेस उम्मीदवार और तत्कालीन विधायक जनता के दर्द को भी शर्तों के आधार पर सरकार के सामने रखते थे। ये ऐसे जनप्रतिनिधि थे, जो कहते थे मुख्यमंत्री जी किसी मरीज की जान बचनी है, आप मदद करोगे तो में चिट्ठी लिखूं। मेरे हां कहने के बाद भी उन्होंने औपचारिक चिट्ठी नहीं लिखी और मात्र नाम भेजने के आधार पर मेरे द्वारा मदद की गई। मुझे लगता है एक जनप्रतिनिधि तो जनता की तकलीफों को सरकार के पास पहुंचाने में माध्यम बनना चाहिए, बावजूद अपने राजनैतिक दुराग्रह साधने के। वहीं रही बात कांग्रेस पार्टी की तो वहां न तो नेता हैं और न ही संगठन नाम की कोई चीज है। लिहाजा जनता को भाजपा की सरल, सहृदय, जनहित के लिए गंभीर और संवेदनशील हमारी मातृ शक्ति उम्मीदवार को अपना मत दें।

उन्होंने कहा, कमल खिलाने का एक और बड़ा कारण है केंद्र और राज्य की हमारी डबल इंजन सरकार के काम। आज उत्तरकाशी के जादुंग से लेकर चमोली के माना पास और बाराहोती तक पक्की सड़कें का जाल बिछा है। इसी तरह ऑल वेदर रोड, पहाड़ पर रेल मार्ग, हवाई कनेक्टिविटी आदि कार्ययोजनाओं ने आम आदमी के सफर को आसान बनाया है। साथ ही उन्होंने बतौर मुख्यमंत्री प्रत्येक राज्यवासी के लिए 5 लाख के आयुष्मान कवर का जिक्र किया। इसी तरह राज्य के विकास और जनकल्याण के कामों को देवभूमि की सूरत और सीरत बदलने वाला बताया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि हमे जनता ने 2022 में 5 वर्ष के लिए केदारनाथ की सेवा का मौका दिया था। जिसके लिए दिवंगत विधायक स्वर्गीय शैला रानी रावत ने शानदार प्रयास किए । लिहाजा उनके शेष 2 वर्षों में हम यहां जनता की सेवा और स्वर्गीय शैला जी के अधूरे कामों को पूरा करने के लिए आपके बीच आए हैं ।

वहीं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भी उपचुनाव के दृष्टिगत आज अगस्त्यमुनि सौडी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व सैनिक एवं अर्द्धसैनिक सम्मेलन शिरकत की। जिसमें विभिन्न सैनिक संगठनों से सैकड़ों पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं व वीर नारियां उपस्थित रही।

गणेश जोशी ने अपने सम्बोधन में कहा, हमारी सेना के शौर्य एवं पराक्रम का इतिहास रहा है। उत्तराखण्ड वीरभूमि भी है, यहां से प्रत्येक परिवार सैनिक पृष्ठभूमि से जुड़े हैं। केदारनाथ के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपार स्नेह किसी से छिपा नहीं है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वन रैंक वन पेंशन से सैनिकों का मनोबल बढ़ाने का काम किया है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक सैनिक पुत्र है, वह खुद भी एक पूर्व सैनिक है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह से केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की।

RELATED ARTICLES

Most Popular