Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeDehradunजनसुनवाई में 76शिकायतों का हुआ निस्तारण,डीएम ने अल्मोड़ा बस दुर्घटना में घायल...

जनसुनवाई में 76शिकायतों का हुआ निस्तारण,डीएम ने अल्मोड़ा बस दुर्घटना में घायल लोगो के देख रेख हेतु उपजिलाधिकारी को किया तैनात

देहरादून,

जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सभागार कलेक्टेªट में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई मे 76 शिकायतें प्राप्त हुई।

अधिकतर शिकायतें भूमि सम्बन्धी प्राप्त हुई, इसके अतिरिक्त जलसंस्थान, एमडीडीए, नगर निगम आपसी विवाद, वरिष्ठ नागरिकों आदि से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त हुई।

जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देेशित किया जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करें, साथ जिन शिकायतों के निस्तारण पर संयुक्त रिपोर्ट मांगी गई है सम्बन्धित अधिकारी समयबद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण एवं मॉनिटिरिंग हेतु डिजिटल सिस्टम विकसित किया जा रहा है, जिससे से ज्ञात रहेगा कि कौन सी शिकायत किस अधिकारी के पास है तथा कितने समय से लम्बित है, इस सिस्टम से शिकायतों के समयबद्धता से के साथ निस्तारण एवं प्रभावी मॉनिटिरिंग की जा सकेगी।

जनसुनवाई में आवास विकास कालोनी में सील भवन में निर्माण होने सम्बन्धी शिकायत पर उप जिलाधिकारी ऋषिकेश, एई एमडीडीए, पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को संयुक्त रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। हरिपुरकला ऋषिकेश निवासी एक शिकायतकर्ता द्वारा पेरशान किये जाने पर उपजिलाधिकारी ऋषिकेश को कार्यवाही के निर्देश दिए। कारगी में नदी श्रेणी की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर उपजिलाधिकारी सदर एवं एमडीडीए के अधिकारियो को संयुक्त जांच करने के निर्देश दिए।

वंही उत्तराखण्ड जल संस्थान कालसी के अन्तर्गत जीवनगढ पेयजल योजना के स्टोर निर्माण की टैण्डरिंग प्रक्रिया में अनियमितता, तथा सेरकी मालदेवता में में जल संस्थान की पाईप लाईन लीकेज होने से बुआई करने में समस्या तथा फसल को नुकसान हो रहा है, जिस पर जल संस्थान के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत छरबा निवासियों ने भूमाफियाओं द्वारा सिंचाई विभाग की गूल तोड़ने की शिकायत पर एसडीएम विकासनगर एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए गए। डालनवाला में कालोनी में सड़क पर अवैध गेट की शिकायत पर एमडीडीए को कार्यवाही के निर्देश दिए।

अल्मोड़ा बस दुर्घटना में 3 गंभीर घायलों को उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश लाया गया है, जिलाधिकारी सविन बंसल ने अल्मोड़ा बस दुर्घटना पर दुख जताते हुए दुर्घटना में घायल लोगो के देख रेख हेतु उपजिलाधिकारी को तैनात किया हैं। उन्होंने घायलों के उपचार में परिजनों के साथ सहयोग देने के भी निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने घायलों के उपचार हेतु समन्वय एवं परिजनों से संपर्क हेतु उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को लाईजन अधिकारी नामित किया गया है. घायलों के उपचार एवं अन्य किसी भी जानकारी के लिए परिजन उप जिलाधिकारी ऋषिकेश से संपर्क कर सकते हैं. साथ ही जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को एम्स ऋषिकेश से नियमित समन्वय बनाते हुए अद्यतन स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular